कम्हरिया शरीफ हजरत मस्तान शाह बाबा का 113 वां उर्स 21 से शुरू
कम्हरिया शरीफ हजरत मस्तान शाह बाबा का 113 वां उर्स 21 से शुरू होने जा रहा है 21 अप्रैल से होगा तीन दिवसीय आयोजन के तहत 21 अप्रैल को चादर जुलूस निकाला जाएगा.

हमीरपुर : कम्हरिया शरीफ हजरत मस्तान शाह बाबा का 113 वां उर्स 21 से शुरू होने जा रहा है 21 अप्रैल से होगा तीन दिवसीय आयोजन के तहत 21 अप्रैल को चादर जुलूस निकाला जाएगा. दरगाह कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद इलियास ,मौलाना आसिफ निजामी ने बताया की उर्स के तहत दरगाह परिसर को सजाया जा रहा है.
बड़ी संख्या में लोगों के आने की संभावना के चलते बंदोबस्त पूरे किए जा रहे है उर्स के पहले दिन 21 अप्रैल को दरगाह परिसर में दोपहर बाद कुरआन ख्वानी और लंगर के साथ मस्तान बाबा का 113 वां उर्स शुरू होगा. रात को इशां की नमाज के बाद मिलाद का आयोजन होगा उर्स में वली मोहम्मद हाफिज जी लाल मोहम्मद हाफिज जी शिरकत करेंगे उर्स के दूसरे दिन 22 अप्रैल रात को बाद नमाज इशा कव्वाली होगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.