कानपुरउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

कराए जा रहे कार्यों में न बरती जाए कोई लापरवाही अन्यथा की जाएगी कठोर कार्यवाही : अपर श्रम आयुक्त सौम्या

अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने कानपुर नगर के क्षेत्र की तहसील बिल्हौर मे बन रहे अटल आवासीय विधालय की बिल्डिंग मैप देख कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चो की सुरक्षा को मुख्य प्राथमिकता के तौर पर लिए जाने व सुरक्षा द्रष्टि हेतु साईट पर मोउक ड्रिल करवाई जाए।

Story Highlights
  • अपर श्रम आयुक्त ने कानपुर क्षेत्र के अटल आवासीय विधालय का किया निरिक्षण, दिए निर्देश
  • अव्यवस्थाओं को देख अपर श्रम आयुक्त का हुआ पारा गरम, ठेकेदार को लगाई फटकार कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने के दिए निर्देश

अमन यात्रा, कानपुर नगर। अपर श्रम आयुक्त सौम्या पाण्डेय ने कानपुर नगर के क्षेत्र की तहसील बिल्हौर मे बन रहे अटल आवासीय विधालय की बिल्डिंग मैप देख कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बच्चो की सुरक्षा को मुख्य प्राथमिकता के तौर पर लिए जाने व सुरक्षा द्रष्टि हेतु साईट पर मोउक ड्रिल करवाई जाए। वहीं निरीक्षण के समय बिल्डिंग में सीलन को देख अपर श्रम आयुक्त महोदया द्वारा नाराजगी व्यक्त की गयी, जिसके लिय सम्बंधित को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

IMG 20230719 WA0008

उन्होंने परिसर में चल रहे खेलकूद का मैदान व अन्य परिसरो में अपूर्ण कार्यो को देख कर नाराजगी व्यक्त की तथा कार्यदाई संस्था के ठेकेदार को निर्देश दिए कि अपूर्ण कार्यों को आगामी एक हफ्ते में शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाए। इसके पश्चात उनके द्वारा परिसर में चल रहे विद्युत कार्य को देखा गया उन्होंने विद्युत विभाग के जे०ई० को निर्देश दिए कि विधुत व्यवस्था को पूरे परिषर में सुचारू रूप से आगामी दो दिवस के अंदर पूर्ण कर लिया जाए, वहीं उन्होंने विद्यालय के प्रिंसिपल को बच्चो के सोने की लिए प्रत्येक बेड हेतु मच्छरदानी व अलमारी पर दरवाजे लगवाने हेतु दिशा निर्देश दिए|

भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अपर श्रम आयुक्त कानपुर क्षेत्र , पी डब्लू डी विभाग के अभियंता , विधुत विभाग के अभियंता , विधालय की प्रिसिपल व अन्य लोग उपस्तिथ रहे|

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button