कानपुर, अमन यात्रा । जरीब चौकी के समीप अथर्टन मिल कैंपस टेक्नोलाजी डेवलपमेंट सेंटर (टूल रूम) का निरीक्षण करने पहुंचे केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा का पारा उस समय चढ़ गया जब करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट का खस्ताहाल देख। वह तमातमाकर बोले- आप खुद हाल देखिए, यहां की मशीनों का, इनमें तो जंग लग रही है और मोटी धूल की चादर चढ़ी है। इसका काम कब पूरा होना था? मुझे दशा देखकर लग रहा है, अभी इस टेक्नोलाजी डेवलपमेंट सेंटर के संचालित होने में सालों लग जाएंगे। उन्होंने वहां मौजूद टूल रूम के प्रबंध निदेशक आनंद दयाल को जमकर फटाकारा।
केंद्रीय सूक्ष्म, लघु व माध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा शुक्रवार को जरीब चौकी फजलगंज स्थित एमएसएमई विकास संस्थान का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने विभिन्न विभागों को देखा और साथ ही प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षुओं से बात की। असुविधाओं की जानकारी पर अधीनस्थों से नाराजगी जताई। इसके बाद वह अथर्टन मिल कैंपस स्थित टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट सेंटर पहुंचे तो हाल देखकर उनका गुस्सा फूट पड़ा। करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट की दशा देखकर उनसे टूल रूम के प्रबंध निदेशक से पूछा, कि इससे पहले आप यहां कब आए थे। तो उन्होंने जवाब दिया कि एक से डेढ़ साल पहले। टाटा कंसलटेंसी की ओर से क्वालिटी वर्क देख रहे अशोक सिंह को भी फटकार लगाई।