कानपुर देहात। भीषण गर्मी की दस्तक से पहले ही परिषदीय विद्यालय खुलने और बंद होने का समय बदल गया है। एक अप्रैल से सुबह आठ बजे स्कूल खुलेंगे। दिन में दो बजे छुट्टी की जाएगी। इस दौरान स्कूलों में 30 मिनट का मध्याह्न अवकाश भी किया जाएगा जिससे बच्चें भोजन-पानी के साथ ही मनोरंजन भी कर सकेंगे।
उत्तर प्रदेश में सरकारी स्कूल 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2024 के बीच सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे जबकि 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2025 तक स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। स्कूल खुलने के बाद 15 मिनट तक प्रार्थना सभा और योगाभ्यास कराया जाएगा।
गर्मी के मौसम में लंच ब्रेक सुबह 10.30 बजे से 11 बजे तक और सर्दी के मौसम में दोपहर 12 बजे से 12.30 बजे तक होगा। अब तक परिषदीय विद्यालय खुलने का समय सुबह नौ बजे था। अपराह्न तीन बजे स्कूलों में छुट्टी की जाती थी लेकिन अब भीषण गर्मी दस्तक देने लगी है। अपराह्न तीन बजे तक स्कूलों में रहने पर बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। नौ बजे तक धूप काफी तेज हो जाती है। विद्यार्थियों को स्कूल जाते समय गर्मी सताती है। उनको गर्मी में न जाना पड़े इसके लिए हर साल की तरह इस बार भी स्कूल खुलने और बंद होने का समय बदला गया है।
जहां सुबह आठ बजे स्कूल खोले जाएंगे वहीं पांच घंटे बाद दिन में दो बजे छुट्टी की जाएगी। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल द्वारा जारी आदेश के क्रम पूर्व की तरह एक अप्रैल से स्कूल खुलने व छुट्टी के समय में परिवर्तित किया गया है। स्कूलों में 30 मिनट का मध्याह्न अवकाश रहेगा ताकि विद्यार्थी भोजन करने के बाद थोड़ा मनोरंजन भी कर सकें।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.