उत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
कांस्टेबल की पत्नी ने संदिग्ध परिस्थितियों में की आत्महत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
ललितपुर में रविवार को एक कांस्टेबल की पत्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।एक दिन पहले ही उसने शनिवार को पुलिस भर्ती की परीक्षा भी दी थी।वो अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी।मोनिका की 10 महीने पहले ही राजेंद्र से शादी हुई थी।महिला शनिवार को पुलिस भर्ती का एग्जाम देकर जब घर लौटी तो परेशान लग रही थी।पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया था।वो सीधे अपने कमरे में जाकर सो गई।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां/ललितपुर। ललितपुर में रविवार को एक कांस्टेबल की पत्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।एक दिन पहले ही उसने शनिवार को पुलिस भर्ती की परीक्षा भी दी थी।वो अपने मामा के घर पर रहकर पढ़ाई कर रही थी।मोनिका की 10 महीने पहले ही राजेंद्र से शादी हुई थी।महिला शनिवार को पुलिस भर्ती का एग्जाम देकर जब घर लौटी तो परेशान लग रही थी।पूछने पर उसने कुछ नहीं बताया था।वो सीधे अपने कमरे में जाकर सो गई।उसके बाद बुलाने पर भी खाना खाने नहीं आई।रविवार को उसका कमरे में शव मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मामला सदर कोतवाली का है।मिर्चवारा गांव में 24 साल की मोनिका रहती थी।उसके पति का नाम राजेंद्र पटेल है।
और वह इन दिनों झांसी में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।उसकी पुलिस भर्ती परीक्षा में ड्यूटी लगी हुई थी।मोनिका के मामा ने बताया कि मेरी भांजी मोनिका शादी के बाद से मेरे पास ही रह रही थी।यहां रहकर वो पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रही थी।मेरा घर शहर के मोहल्ला पटेल नगर में है।यहां उसका भाई भी रहता है।भाई,बहन दोनो पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।रविवार को सुबह उसका भाई कोचिंग जाने लगा।मोनिका दूसरे कमरे में सो रही थी।सुबह नौ बजे के आसपास भाई ने कमरे में सो रही बहन को आवाज दी।लेकिन कोई जवाब नही आया।
दरवाजा बंद होने के चलते वह अंदर नहीं जा पाया।उसने इस बात की सूचना बहनोई राजेंद्र को दी।राजेंद्र ने मोनिका को फोन लगाया लेकिन फोन नही उठा।इस पर उसने मोनिका के चाचा और दूसरे घरवालों को फोन किया।तब उन्होंने पुलिस को सूचना दी।पुलिस ने दरवाजा तोड़कर कमरे में देखा तो मोनिका छत पर लगे कुंडे से दुपट्टे के सहारे फंदे पर लटकी थी।पति राजेंद्र ने बताया कि उसने एग्जाम से पहले मोनिका को फोन किया था।मगर तब उसने सोने की बात कहकर फोन रख दिया था।उसके बाद उसकी मोनिका से कोई बात नहीं हुई।वो पढ़ाई करना चाहती थी।इसीलिए मामा के घर पर रह रही थी।मैं जब ललितपुर जाता था,तब वो घर आ जाती थी।उसने एग्जाम को लेकर मुझसे कोई बात नहीं की थी।मामले में क्षेत्राधिकारी सदर ने बताया कि विवाहिता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मृत्यु के कारणों की जांच की जा रही है।जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।