कानपुर,अमन यात्रा । चकेरी में दो सड़क हादसों में पिता-पुत्र और एक महिला की मौत हो गई। चकेरी मोड़ फ्लाईओवर पर विपरीत दिशा से आ रही कार की टक्कर से पिता पुत्र की जान चली गई। जाजमऊ में ट्रक बैक करते समय चालक ने महिला टेनरी कर्मी को रौंद दिया। दोनों हादसों के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है।
प्रतापगढ़ पड़री जबर निवासी 43 वर्षीय बृजेश यादव ट्रक चालक थे, उनका 21 वर्षीय बेटा अरुण रुमा में रहकर प्लंबरिंग का काम करता था। अरुण के साथी कर्मचारियों ने बताया कि उनके परिवार में मां विद्यावती और तीन अन्य भाई हैं। शुक्रवार को बृजेश बेटे को गांव ले जाने के लिए कानपुर आए थे। शनिवार भोर पहर पिता-पुत्र बाइक से घर जाने के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में चकेरी मोड़ हाईवे पर विपरीत दिशा से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। वही घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिता पुत्र को कांशीराम ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
जाजमऊ ताड़बगिया निवासी रामबाबू मजदूरी करते हैं। परिवार में 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी और बेटा धर्मेंद्र है। बेटे ने बताया कि वह मां के साथ वाजिदपुर स्थित एक टेनरी में काम करते थे। शनिवार सुबह दोनों टेनरी जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में दरगाह शरीफ के आगे स्थित धर्म कांटे के पास चालक ने ट्रक बैक करते समय मां के ऊपर पहिया चढ़ा दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस चालक और ट्रक को जाजमऊ चौकी ले गई। थाना प्रभारी दधिबल तिवारी ने बताया कि दो सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हुई है। हादसे की सूचना स्वजन को दी गई है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।