कानपुर : डाकिया आपके घर आकर बनाएंगे बच्चे का आधार
5 साल से कम उम्र के बच्चों को आधार कार्ड घर पर ही डाकिए बना देंगे। कानपुर में इस योजना की शुरुआत की जा रही है। आधार कार्ड बनाने के लिए 66 डाकियों को ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है।
- स्मार्ट फोन से 5 साल से कम उम्र के बच्चों का बनेगा आधार, मां के अंगूठे से होगा सत्यापन
कानपुर, अमन यात्रा : 5 साल से कम उम्र के बच्चों को आधार कार्ड घर पर ही डाकिए बना देंगे। कानपुर में इस योजना की शुरुआत की जा रही है। आधार कार्ड बनाने के लिए 66 डाकियों को ट्रेनिंग भी पूरी हो चुकी है। स्मार्ट फोन के जरिए आधार कार्ड बनाया जा सकेगा। 5 साल से कम बच्चों के आधार के लिए मां के अंगूठे से सत्यापन कराया जाएगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (IPPB) ने बच्चों के आधार कार्ड बनाने की शुरुआत की है। इसके लिए डाकियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है। आधार बनवाने के लिए बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट और उसकी मां का आधार कार्ड अनिवार्य है। पहले चरण में शहर के ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों के आधार कार्ड बनाने की शुरुआत की गई है। आधार कार्ड बनाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जिला प्रबंधक शिशिर मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि छोटे बच्चों की अंगुलियों की लकीरें स्पष्ट नहीं होती हैं। बच्चे का आधार कार्ड बनवाने में अगर मां का आधार नंबर नहीं है तो पिता का आधार नंबर स्वीकार किया जाएगा। वहीं डाकिया आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक भी करेगा। इसके लिए 50 रुपए शुल्क देना होगा।