कानपुर
कानपुर : दिवंगत संजीत के घर पहुंचे अखिलेश, सरकार बनने पर CBI जांच का आश्वासन
बातचीत पर पता चला कि सपा कार्यकर्ता यह भी अंदाजा लगा रहे थे कि अखिलेश के आने से विधानसभा क्षेत्र में सपा का वर्चस्व बढ़ेगा चूंकि संजीत का घर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है। एसपी साउथ दीपक भूकर संजीत के पिता चमन यादव से मिले।
