कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अमित कुमार की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार, कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई। बैठक में गंभीर अपराधों में प्रभावी पैरवी और दोषियों को सजा दिलाने पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया।
गंभीर वादों में कड़ी कार्रवाई के निर्देश
अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि गंभीर प्रकृति के मामलों में प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कर दोषियों को सजा दिलाई जाए। उन्होंने कहा कि न्यायालय में साक्ष्य के लिए आने वाले गवाहों की शत-प्रतिशत गवाही कराई जाए और दोषमुक्त मामलों में नियमानुसार अपील की प्रक्रिया भी पूरी की जाए। अभियोजन कार्य को गंभीरता से लेने की हिदायत देते हुए उन्होंने गैंगेस्टर, एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार और शस्त्र अधिनियम जैसे महत्वपूर्ण मामलों को चिह्नित कर समयबद्ध निष्पादन पर जोर दिया।
महिला अपराध और पॉक्सो मामलों पर विशेष फोकस
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने महिला अपराधों और पॉक्सो एक्ट से जुड़े मुकदमों में प्रभावी और त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने सभी शासकीय अधिवक्ताओं और अधिकारियों से कहा कि अभियोजन प्रक्रिया में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि पीड़ितों को न्याय मिले और अपराधियों को कठोर सजा दिलाई जाए।
अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पाण्डेय, अभियोजन विभाग के पदाधिकारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में अभियोजन कार्यों की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ आगे की रणनीति पर भी चर्चा हुई। यह आयोजन जिले में न्याय प्रक्रिया को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
सीतापुर, उत्तर प्रदेश: सीतापुर जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. सुरेश कुमार ने…
कानपुर: होली के त्योहार से पहले कानपुर में खाद्य विभाग ने मिलावटी खाद्य पदार्थों के…
पुखरायां। बहुजन समाज पार्टी की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती के निर्देशन…
कानपुर देहात : जनपद सीतापुर के महोली में पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या…
संदलपुर। पुरानी पेंशन बहाली मंच अटेवा द्वारा चलाए जा रहे संपर्क अभियान के तहत विकासखंड…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में आज मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष, कलेक्ट्रेट…
This website uses cookies.