कानपुर देहात: एक दिन के लिए छात्रा वर्तिका सिंह बनी थाना गजनेर प्रभारी
निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने छात्राओं को थाना भ्रमण कर पुलिसिंग की जिम्मेदारियां समझाईं।

कानपुर देहात के थाना गजनेर में मिशन शक्ति के तहत एक अनूठा आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा 8 की छात्रा वर्तिका राजावत को एक दिन के लिए थाना प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया।
आयोजन का उद्देश्य और प्रक्रिया
पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, भदेसा की 14 वर्षीय छात्रा वर्तिका सिंह राजावत को थाना प्रभारी बनाकर पुलिस की कार्यशैली, विधिक जानकारी और नागरिक सुरक्षा के महत्व से अवगत कराया गया। निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने छात्राओं को थाना भ्रमण कर पुलिसिंग की जिम्मेदारियां समझाईं।
फरियादियों की समस्याएं सुनीं
अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए वर्तिका सिंह ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं और उनकी मदद के लिए सम्बंधित अधिकारियों को जानकारी दी। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति के तहत समाज में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा की दिशा में एक प्रयास माना जा रहा है।
छात्रा का परिचय
वर्तिका सिंह राजावत, पुत्री वीर विक्रम सिंह, ग्राम भदेसा निवासी, कक्षा 8 की छात्रा, पीएम श्री उच्च प्राथमिक विद्यालय, भदेसा की छात्रा है। यह पहल महिलाओं और छात्राओं में नेतृत्व और समाजिक जिम्मेदारी के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक साबित हो रही है।
ये भी पढ़े- पुरानी पेंशन बहाली समेत 18 मांगों को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए कार्यालय पर दिया धरना
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.