कानपुर देहात के श्री गौर कृष्णधाम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कान्हा का जन्मदिन
कानपुर देहात जनपद मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गौर में श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर परम्परागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें आयोजक मण्डल की ओर से भव्य झांकियों की सजावट की गई जिन्हें देख कर दर्शकों को मथुरा-वृंदावन की छटा का अनुभव हुआ।
सुशील त्रिवेदी, पुखरायां : कानपुर देहात जनपद मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम गौर में श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के अवसर पर परम्परागत समारोह आयोजित किया गया जिसमें आयोजक मण्डल की ओर से भव्य झांकियों की सजावट की गई जिन्हें देख कर दर्शकों को मथुरा-वृंदावन की छटा का अनुभव हुआ। श्रीकृष्ण धाम के संस्थापक पंडित योगेन्द्र प्रकाश द्विवेदी व शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि धाम के मुख्य पुजारी राजेश कुमार मिश्र ने जो बधाई गीत “ज्ञान की ज्योति सदा जलती रहे हृदयों में-इसलिये हम यहां दीपावली मनाते हैं” प्रस्तुत किया उसे दर्शक सुनकर भावविभोर हो गए।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत गौर जगद्गुरु प्रियदर्शी महाराज की जन्मस्थली है जिन्होंने श्री कृष्ण चरित्र मानस रसायन महाकाव्य की रचना की है जो तुलसीदास रचित रामचरितमानस के समतुल्य कही जाती है। ज्ञातव्य है कि वर्ष 2000 में उक्त धाम की स्थापना की गई थी। प्रियदर्शी जी महाराज के पिताजी पंडित लाला राम द्विवेदी बड़े राम उपासक थे एवं माता मथुरा देवी विदुषी महिला थी।