कानपुर देहात। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने कमान संभालते ही जमीनी हकीकत का जायजा लेना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में उन्होंने बुधवार को थाना अकबरपुर क्षेत्र के संवेदनशील एवं भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल के साथ पैदल गस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पुलिस अधीक्षक ने अकबरपुर के मुख्य बाजारों, चौराहों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में भ्रमण किया। उन्होंने स्थानीय लोगों, व्यापारियों और दुकानदारों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिलाया और साथ ही उनसे शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक के साथ रिक्रूट आरक्षी भी मौजूद रहे, जिन्हें प्रशिक्षण के तहत फील्ड ड्यूटी की बारीकियों से अवगत कराया गया। एसपी श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने युवा आरक्षियों को संवेदनशील क्षेत्रों में गस्त के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें, लोगों से संवाद स्थापित करने की कला और अप्रिय स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक प्रशिक्षण भी उतना ही आवश्यक है।
पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक ने कहा, “आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी के तहत आज अकबरपुर क्षेत्र में पैदल गस्त की गई है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। हमारा उद्देश्य आम जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करना है।”
गौरतलब है कि श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय ने हाल ही में कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया है और आते ही उन्होंने अपनी कार्यशैली से स्पष्ट कर दिया है कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी। उनके इस सक्रिय दृष्टिकोण से आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास और अपराधियों में भय का माहौल बनने की उम्मीद है।
पुखरायां। कानपुर देहात में एक चोरी का मामला सामने आया है।देवराहट थाना क्षेत्र के चैन…
कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने…
कानपुर देहात ।राजपुर थाना परिसर में गुरुवार को बारावफात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की…
दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी कानपुर देहात। जनपद में…
पुखरायां, कानपुर देहात - बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पूर्व मंडल प्रभारी असर्फी लाल संखवार…
This website uses cookies.