ईद-उल-फितर और अलविदा नमाज से पहले कानपुर देहात में पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जनपद के संदलपुर और डेरापुर थाना क्षेत्रों में आगामी ईद-उल-फितर और अलविदा नमाज को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

- संदलपुर और डेरापुर में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बल तैनात
कानपुर देहात: जनपद के संदलपुर और डेरापुर थाना क्षेत्रों में आगामी ईद-उल-फितर और अलविदा नमाज को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। डेरापुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल ने क्षेत्र में पैदल गश्त की और संवेदनशील स्थानों की पहचान कर वहां पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया। इसके साथ ही, संदिग्ध वाहनों की भी सघन चेकिंग की गई।
संदलपुर में अलविदा नमाज के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चौकी प्रभारी कौशल कुमार ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए धार्मिक गुरुओं और समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सहयोग लिया जा रहा है। भीड़-भाड़ वाले इलाकों में विशेष पुलिस निगरानी रहेगी और पुलिस का मुख्य लक्ष्य अलविदा नमाज को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना है।
इस दौरान, डेरापुर थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के साथ एसआई केशव कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार, आरक्षी रवेंद्र, अहमद और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। संदलपुर में भी समस्त चौकी पुलिस मौजूद रही और शांतिपूर्ण माहौल में नमाज संपन्न कराई गई।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.