नाली में कूड़ा न डालें और बरसात का पानी इकट्ठा न होने दे : मधुलता
अमरौधा के एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक के दिशा निर्देशन में विकास खंडक्षेत्र की ग्राम पंचायत पनियामऊ का राजस्व गांव दुधनिया में संचारी रोग नियंत्रणअभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान दीपेंद्र कुमार सचान की देखरेख में रोजगार सेवक हेमा सचान ने रोस्टर के तहत गांव की गलियों एवं नालियों की साफ-सफाई का कार्यक्रम शुरू हो गया है.

- फाइलेरिया मुक्त अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया गया
- रोस्टर के तहत गांव की गलियों एवं नालियों की साफ-सफाई का कार्यक्रम शुरू
पुखरायां : अमरौधा के एडीओ पंचायत रामप्रकाश पाठक के दिशा निर्देशन में विकास खंडक्षेत्र की ग्राम पंचायत पनियामऊ का राजस्व गांव दुधनिया में संचारी रोग नियंत्रणअभियान के अंतर्गत ग्राम प्रधान दीपेंद्र कुमार सचान की देखरेख में रोजगार सेवक हेमा सचान ने रोस्टर के तहत गांव की गलियों एवं नालियों की साफ-सफाई का कार्यक्रम शुरू हो गया है.
वही झाड़ी कटाई काभी कार्यसफाई कर्मियों किया जा रहा है ग्राम पंचायत पनियामऊं का राजस्व गांव दुधनिया में आज विकासखण्ड अमरौधा की सचिव मधुलता आदित्य पहुंची जहां पर उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जनपद में चल रहा फाइलेरिया मुक्त अभियान के बारे में लोगों को जागरूक किया इसकी दवा आशा बहू एवं उनकी टीम से लेकर अवश्य खाएं, साचिव मधुलता आदित्य ने ग्रामीणों के बीच यह भी कहा कि नाली में कूड़ा न डालें और बरसात का पानी इकट्ठा न होने दे जिससे मच्छर उत्पन्न होने दे।
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आज राजस्व गांव दुधनिया में जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान दीपेंद्र कुमार सचान, फारूक हसन, बन्नेखा, अहमद, राबिया खातून, रेशमा आदिग्रामीण जन उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.