G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। ग्राम्य विकास विभाग के आयुक्त और नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने सोमवार को कानपुर देहात का दौरा कर दो महत्वपूर्ण परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कॉमन इन्क्यूबेशन सेंटर में बड़े पैमाने पर अनियमितताएँ पाईं और अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जताई। वहीं, उन्होंने मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया और तय समय में गुणवत्तापूर्ण काम पूरा करने के निर्देश दिए।
इन्क्यूबेशन सेंटर में बिना काम के हुआ भुगतान
नोडल अधिकारी जी.एस. प्रियदर्शी ने सबसे पहले आलमचाँदपुर में लगभग 344 लाख रुपये की लागत से बने कॉमन इन्क्यूबेशन सेंटर का निरीक्षण किया। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि यह परियोजना पीएमएफ़एमई के तहत बनी है। निरीक्षण में पता चला कि उपकरणों को स्थापित किए बिना ही मंडल स्तर पर इसका भुगतान कर दिया गया था। इस पर नोडल अधिकारी ने कड़ा रोष व्यक्त करते हुए जल्द से जल्द इसकी गुणवत्ता और किए गए कामों का सत्यापन करके शासन को रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया।
ये भी पढ़े-टीईटी की अनिवार्यता को लेकर शिक्षक ना हो निराश – प्रदीप कुमार तिवारी
मॉडल स्कूल का निरीक्षण
इसके बाद उन्होंने अकबरपुर ब्लॉक में बन रहे मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का जायजा लिया। यह परियोजना ₹2326.94 लाख की लागत से चल रही है, जिसका काम 19 मई 2025 को शुरू हुआ था और 18 नवंबर 2026 तक पूरा होना है।
निरीक्षण के दौरान, मुख्य भवन का ढाँचा (superstructure) पूरा हो चुका था और प्लास्टर का काम चल रहा था। बाल वाटिका और मल्टीपरपज हॉल का निर्माण भी लिंटर लेवल तक पूरा हो गया था। नोडल अधिकारी ने ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर ही सभी काम अच्छी गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने यह भी कहा कि इस विद्यालय से ग्रामीण बच्चों को भी आधुनिक और उत्कृष्ट शिक्षा मिलेगी। उन्होंने निर्माण में इस्तेमाल हो रही सरिया और सीमेंट की गुणवत्ता की जाँच पीडब्ल्यूडी और किसी तीसरी एजेंसी से अलग-अलग कराने का भी आदेश दिया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
इसको भी पढ़े- चिकित्सा अधिकारियों का तबादला: उत्तर प्रदेश सरकार ने 6 चिकित्सा अधिकारियों का तबादला किया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रसूलाबाद थाना क्षेत्र के झींझक रोड पर दया गांव की तरफ जाने वाली बंबी में मंगलवार को… Read More
This website uses cookies.