कानपुर देहात न्यूज़: विजयादशमी पर पटाखा हादसे में 11 वर्षीय किशोर झुलसा, हालत नाजुक
प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

कानपुर देहात: मूसानगर थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव में विजयादशमी की रात एक भीषण पटाखा हादसा हुआ, जिसमें 11 वर्षीय आशीष गंभीर रूप से झुलस गया। बताया जाता है कि विजय कुमार का पुत्र आशीष अपने दोस्तों के साथ पटाखे जला रहा था, तभी एक पटाखा अचानक उसके हाथ में फट गया। हादसे के तुरंत बाद परिजन उसे पुखरायां सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय निवासी विजय कुमार के अनुसार, विजयादशमी की देर रात आशीष अन्य बच्चों के साथ खेलते हुए पटाखे चला रहा था। इसी दौरान एक पटाखा अचानक उसके हाथ में फूट गया, जिससे हाथ और बांह बुरी तरह झुलस गई। शोर सुनकर परिजन पहुंचे तथा आनन-फानन में पुखरायां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचे।
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
पुखरायां सीएचसी में तैनात चिकित्सक राजवीर सिंह ने आशीष की हालत को गंभीर बताते हुए तत्काल जिला अस्पताल रेफर किया। परिजनों और ग्रामीणों की मानें तो मौके पर अगर सावधानी बरती जाती तो हादसा टल सकता था।
गांव और प्रशासन की प्रतिक्रिया
सरपंच सहित गांव के लोग हादसे से बेहद दुखी हैं और बच्चों की सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रशासन ने भी पटाखों के इस्तेमाल में सतर्कता बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़े- कक्षा एक और दो के लिए आई एनसीईआरटी आधारित आनंदमय गणित
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.