कानपुर देहात में बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम, पुलिस जांच में जुटी
कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मानसिंह का पुरवा गांव में शनिवार को एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र के मानसिंह का पुरवा गांव में शनिवार को एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्यवाही की।परिजनों द्वारा मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इनकार के चलते पुलिस ने विधिक कार्यवाही के पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।मृतक की पहचान देशराज सिंह के रूप में की गई।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 7.26 बजे मृतक के पुत्र शंकर भट्ट ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए बताया कि उनके पिता देशराज शर्मा की चार से पांच लोगों ने मारपीट कर हत्या कर दी है।
उनके पिता गांव में अकेले रहते थे।बीती शुक्रवार की रात वह खाना खाकर सो गए थे।सुबह जब गांव में रहने वाली बहन ने दरवाजा खोलने के लिए आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खुला।इस पर ग्रामीणों के सहारे दरवाजे की कुंडी खोलकर देखा गया तो उनके पिता कमरे में मृत पड़े थे।घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।पुलिस के मुताबिक दरवाजा अंदर से बंद था और देशराज की मृत्यु स्वाभाविक रूप से हुई है।
मृतक का पुत्र शंकर भट्ट जो परिवार समेत निराला नगर कानपुर में रहता है ने आवेश एवं हड़बड़ी में चार से पांच लोगों द्वारा पिता देशराज की मारपीट कर हत्या की सूचना दी थी।परिजनों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराए जाने से इनकार कर दिया।जिसके चलते पुलिस ने शव के पंचनामा की कार्यवाही के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।प्रभारी निरीक्षक जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि शव के पंचनामा की कार्यवाही की गई है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.