मतदेय स्थलो पर भ्रमण कर उपलब्ध कराये रिपोर्ट : जिला निर्वाचन अधिकारी
नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में सेक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक कर निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

- सेक्टर मजिस्ट्रेटो को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत किया गया प्रशिक्षित
अमन यात्रा, कानपुर देहात : नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष, पारदर्शी व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में सेक्टर मजिस्ट्रेटो की बैठक कर निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपस्थिति अधिकारियो को सम्बोधित करते हुये जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा जैन ने कहा कि सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्रान्तर्गत आने वाले सभी मतदेय स्थलो पर भ्रमण कर निरीक्षण कर ले। निरीक्षण के दौरान यह भली भाति देख ले कि मतदान स्थल पर रैम्प फर्नीचर पेयजल सुविधा, शौचालय सुविधा मतेदय स्थल कक्ष में खिड़की दरवाजो आदि की स्थिति के सम्बन्ध में रिपोर्ट निर्धारित प्रारूप पर भरकर प्रत्येक दशा में जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा सम्बन्धित नगर पालिका/पंचायत के उप जिला मजिस्ट्रेट को उपलब्ध करा दें।
ये भी पढ़े- चारागाह की भूमि पर नैपियर ग्रास रोपण की कार्यवाही शीघ्र करें पूर्ण : सीडीओ सौम्या
उन्होने कहा कि अपने भ्रमण के दौरान इस तथ्य को भी अपने ढंग से पता लगाने का प्रयास करे कि किसी दबंग या प्रभावशाली व्यक्तियो द्वारा डरा धमकाकर या किसी प्रकार लालच देकर मतदाताओं को अपने पक्ष में वोट डालने के लिये प्रभावित तो नही किया जा रहा हैं। उन्होने कहा कि संवेदनशील, अति संवेदनशील, अति संवेदनशील प्लस वाले मतदान केन्द्रो के आस पास के मजरो में भी भ्रमण कर लोगो से वार्ता करे तथा उन्हे आश्वस्त करे कि वे निडर होकर अपने मताधिकार प्रयोग करे यदि किसी के द्वारा डराया धमकाया जा रहा हो तो उसकी सूचना जिला प्रशासन को दे सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
ये भी पढ़े- भारत स्काउट एवं गाइड की ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पुखरायां में हुई संपन्न
इस सम्बन्ध में स्थानीय लोगो से सम्पर्क एवं वार्ता कर लोगो को चिहिन्त किया जाय। उन्होने कहा कि गाॅव में लोगो के वार्ता के दौरान आचार संहिता के बारे में भी जानकारी दे। वाहनो के आवागमन हेतु रूट चार्ट के बारे में अपनी रिपोर्ट में उल्लेख किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट किसी भी विपरीत परिस्थितियों में खड़े होकर अपने विवेक से समस्या का निदान करें। उन्होने कहा कि गर्मी के दृष्टिगत प्रत्येक मतदान केन्द्रो पर पेयजल की व्यवस्था के बारे में अवश्यक रिपोर्ट किया जाय। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पार्टी रवानगी सहित निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराना प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी होगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन केशव नाथ गुप्त, मुख्य कोषाधिकारी के के पांडेय सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.