कानपुर देहात में युवक की मारपीट कर निर्मम हत्या,पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां शुक्रवार की रात्रि एक युवक की शराब के नशे में मोटरसाइकिल पर ले जाकर मार पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना अंतर्गत मुर्रा गांव का है
पुखरायां।कानपुर देहात से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है।यहां शुक्रवार की रात्रि एक युवक की शराब के नशे में मोटरसाइकिल पर ले जाकर मार पीटकर उसकी हत्या कर दी गई।परिजनों ने गांव के एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है।मामला कानपुर देहात के डेरापुर थाना अंतर्गत मुर्रा गांव का है।यहां के रहने वाले कैलाश सविता के पुत्र मोनू सविता उम्र करीब 25 वर्ष की शुक्रवार की रात्रि मारपीट कर निर्मम हत्या कर दी गई।
घटना की सूचना मिलने पर क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।सूचना पर क्षेत्राधिकारी शिव ठाकुर,थाना प्रभारी अनिल कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल की।पिता कैलाश सविता ने गांव के एक युवक पंकज शर्मा द्वारा उसके पुत्र मोनू को शराब के नशे में मोटरसाइकिल में बिठाकर ले जाने तथा लाठी डंडों से मारपीट कर उसकी हत्या कर देने का आरोप लगाया है।पुलिस ने पिता की तहरीर के आधार पर युवक के विरुद्ध हत्या करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर लिया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामला पंजीकृत कर लिया है।आरोपी की तलाश की जा रही है।जांचकर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।