कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआइसी) में आयोजित कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उन्होंने कहा कि मैथा तहसील भवन में पहले दिन से ही काम शुरू किया गया है। अधिकारी जनता से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाने को प्राथमिकता में रखें। जिले को आगे भी कई योजनाओं का लाभ मिलेगा। वहीं, सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने कहा कि बहुत समय से नए भवन की जरूरत तहसील को थी, जो अब पूरी हुई है। भाजपा सरकार में हर काम तेजी से होता है।
डीएम डॉ दिनेश चंद्र ने बताया कि शनिवार से ही तहसील भवन में एसडीएम, तहसीलदार व नायब तहसीलदार ने अपने चेंबर में बैठकर काम शुरू कर दिया है। यहां पर 27 कर्मचारी तैनात किए गए हैं। आगे इनकी संख्या बढ़ाने के साथ ही सुविधाओं को बढ़ाया जाएगा। तय समय पर बैठकर जनता की समस्याएं सुनने व उन्हें निस्तारित करने के सख्त निर्देश अफसरों को दिए गए हैं। इस दौरान विधायक प्रतिभा शुक्ला, एसपी केशव कुमार चौधरी व सीडीओ सौम्या पांडेय, एडीएम पंकज वर्मा, एसडीएम रामशिरोमणि, भाजपा जिलाध्यक्ष अविनाश चौहान मौजूद रहे।
कानपुर,अमन यात्रा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गत शनिवार को लखनऊ से ही वर्चुअल माध्यम से मैथा तहसील भवन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि जनता की सभी समस्याओं को तत्परता से दूर करने को सरकार प्रतिबद्ध है। नए तहसील भवन से क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। अफसर भी जनसमस्याएं हल करने में कतई लापरवाही न बरतें।