कानपुर देहात
कानपुर देहात में स्वतंत्रदेव सिंह का विपक्ष पर तंज, बोले – अब नौकरियों में नहीं चलती चाचा-भतीजों की सिफारिश
UP BJP President Swatandradev Singh स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि योगी सरकार में नौकरियां काबिलियत व ईमानदारी से मिलती हैं। पहले की सरकार में चाचा भतीजों की सिफारिश पर यह हासिल होती थी। कांग्रेस केवल झूठ बोलना जानती है।
