उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रधानाचार्यों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में परीक्षा वर्ष 2023 में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं परीक्षाफल 100 प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य का सम्मान समारोह एवं प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई।

Story Highlights
  • प्रोजेक्ट अलंकार की जिलाधिकारी ने की समीक्षा, दिये निर्देश
  • राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं का पंजीकरण प्रतिशत बढ़ाया जायेः जिलाधिकारी

अमन यात्रा, कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में परीक्षा वर्ष 2023 में 90 प्रतिशत व उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले एवं परीक्षाफल 100 प्रतिशत प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के विद्यालयों के प्रधानाचार्य का सम्मान समारोह एवं प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा बैठक मॉ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कक्ष में आयोजित हुई। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमें शहरी बच्चों के साथ-साथ ग्रामीण बच्चों को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रायः देखा जाता है कि शहरी क्षेत्र के बच्चें, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की तुलना में अधिक प्रतिभाशाली होते है।PHOTO 27 2

उन्होंने कहा कि ग्रामीण बच्चों में हमें वाद-विवाद प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से उनके कौशल को उभारने के कार्य पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अशासकीय विद्यालय, शासकीय विद्यालय की तुलना में अच्छा कार्य कर रहे है। शासकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व अध्यापकों को अशासकीय विद्यालयों से सीख लेने की आवश्यकता है। इस दौरान शिक्षा क्षेत्र में जनपद में उत्क्रष्ट प्रदर्शन कर रहे विद्यालय के प्रधानाचार्यों को सम्मानि किया गया, जिसमें आर्यभट्ट वि०म० उ०मा० विद्यालय, मंगलपुर, के शिव प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार दुबे मेमो0 इ० का०, रसूलाबाद की रेखा रानी त्रिपाठी, आर०पी०एस०इ0का0, रसूलाबाद के दामोदर प्रसाद शुक्ल, श्री अवधेश सिंह इ0का0, असवी के प्रेम नारायण राजपूत, ब्राइट एन्जिल एजूकेशन सेन्टर इ० का०, अकबरपुर के डॉ0 आरती द्विवेदी, पं0 दीन दयाल उपाध्याय इ०का०, राजपुर के संतोष कुमार पाठक, पं० इच्छाराम इ0का0, अम्बरपुर, रूरा की अर्पणा द्विवेदी, मीरादेवी इण्टर कालेज, झींझक की संध्या, श्री रामजानकी आदर्श इ० का०, अमौली ठकुरान के उपेंद्र प्रताप सिंह, सरस्वती ज्ञान मन्दिर इ० का०, भटौली रूरा के विजय नारायण, बाबूराम जयदेवी इ0का0, सिमरामऊ के शिवम यादव, सद्गुरू इ0का0, आलमपुर, के राजेश सिंह कुशवाहा, सुरभि एजूकेशन सेन्टर इ० का०, बसौसी के प्रवीण प्रताप सिंह एवं आर0डी0बी0डी0इ0का0, मकरन्दापुर की प्रधानाचार्या विभा सचान को शाल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।PHOTO 28 2

तदोपरान्त प्रोजेक्ट अलंकार योजना की समीक्षा की गयी, प्रोजेक्ट अलंककार 2021-22 में शासन द्वारा शासकीय व अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों के जर्जर भवनों के पुनर निर्माण व अवस्थापना से सम्बन्धित शासन द्वारा प्रारंभ की गई योजना है। जिलाधिकारी द्वारा शासकीय व अशासकीय विद्यालय में जीर्णोद्वार व अवस्थापना कराने हेतु गठित टास्कफोर्स के कार्यो की समीक्षा की गयी, जिसमें अनुरक्षण कार्य के लिए आये धन, कार्यदायी (यूपीसीएलडीएम) अवस्थापना द्वारा कराये गये कार्य इत्यादि पर चर्चा की गयी। इस दौरान कार्यदायी संस्था द्वारा कराये गये कार्यो की पुष्टि नही होने पर जिलाधिकारी अत्यन्त नाराज दिखी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि कराये गये कार्यो को अपने स्तर से जांच कराकर रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को सौंपे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न राजकीय विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों की संख्या का भी जायजा लिया। राजकीय विद्यालय चंपतपुर में बच्चों की संख्या अत्यन्त कम पाये जाने पर खासी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने विद्यालय में चल रहे प्रयोगशालाओं व अन्य भौतिक संसाधनों के बारे में भी जायजा लिया गया, जिसमें प्रधानाचार्यो द्वारा सर्वप्रथम एक स्वर में विद्युत संयोजन न होने, शौचालय में जल आपूर्ति न होने, बाउड्री व गेट के अतिरिक्त अध्यापकों की कमी की शिकायत की गयी। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन0, जिला विद्यालय निरीक्षक, राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्य व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading