कानपुर देहात: सरकारी स्कूल में ‘डर्टी डांस’ मामला, पुलिस ने दर्ज की FIR, डीएम ने मांगी रिपोर्ट
इस मामले ने एक बार फिर शिक्षा के मंदिर की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

कानपुर देहात के क्योटरा बांगर गांव में सरकारी प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बार बालाओं के अश्लील डांस का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, चार लोग हिरासत में
मूसानगर थाना प्रभारी कालीचरन कुशवाहा ने बताया कि वीडियो के आधार पर चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही है और वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों की पहचान कर रही है। जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे पूछताछ जारी है। इस मामले ने एक बार फिर शिक्षा के मंदिर की गरिमा पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
डीएम ने तलब की रिपोर्ट
इस पूरे मामले पर कानपुर देहात के डीएम कपिल सिंह ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने पुलिस से मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। डीएम ने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद इस शर्मनाक कृत्य में शामिल सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा के पवित्र स्थल पर इस तरह का आयोजन करना न सिर्फ कानूनी अपराध है, बल्कि नैतिक रूप से भी अस्वीकार्य है।
इस घटना ने गांव में भी आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है, जहां लोग इस तरह के कार्यक्रम के लिए सरकारी स्कूल के इस्तेमाल से हैरान और नाराज हैं।
Gemini can make mistakes, so double-check it
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.