कानपुर
कानपुर में निजी बस पलटने से 17 लोग घायल, रायबरेली से तीन परिवार जा रहे थे बिठूर
कानपुर में बिठूर मार्ग पर ओवरटेक के समय डंपर की टक्कर से बस खड्ड में पलट गई। पुलिस ने घायलों को उर्सला अस्पताल भेजकर प्राथमिक उपचार कराया है। श्रद्धालु निजी बस से बिठूर दर्शन व गंगा स्नान के लिए जा रहे थे।
