कानपुर
कानपुर में फैक्ट्री कर्मी की चापड़ से गर्दन रेतकर हत्या, आशनाई में ब्लैकमेलिंग बनी वजह
कानपुर के बर्रा में रहने वाले रिटायर्ड आर्डनेंस फैक्ट्री कर्मी का बेटा चौबेपुर की फैक्ट्री में काम करता था। देर शाम घर से वह दोस्त से मिलने जाने की बात कहकर निकला था। सुबह बिधनू में उसकी लाश और कर्रही रोड पर बाइक मिली।
