कानपुर

Coronavirus Vaccination in Kanpur: बुजुर्ग और बीमार बंदियों का होगा वैक्सीनेशन, जेल गेट पर रहेगी एंबुलेंस

कानपुर जिला जेल में 12 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद सतर्कता बरती जा रही है। सभी बंदियों की कोरोना जांच कराने के साथ ही अब वैक्सीनेशन की तैयारी की जा रही है। एतिहात के तौर पर एक एंबुलेंस भी लगाई गई है।

कानपुर, अमन यात्रा । प्रदेश भर के जिला कारागारों के बुजुर्ग और बीमार बंदियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन सेंटर जिला कारागार के अंदर ही बनाया जाएगा। प्रदेश के सभी जेलों में एक साथ वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसके लिए शासन ने 23-24 मार्च की तिथि निर्धारित की है। बंदियों की संख्या अधिक होने पर दो दिन अतिरिक्त वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया गया है।

जिला कारागार के बंदी कोरोना संक्रमण की गिरफ्त में आने लगे हैं। कानपुर नगर में दो दिन में 12 बंदी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। एक साथ बंदियों के संक्रमित होने पर शासन में खलबली मच गई थी। इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने भी तलब की थी। मुख्यमंत्री की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने जेल में बंद 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र या 45-59 वर्ष के गंभीर बीमारियों से पीडि़त बंदियों का वैक्सीनेशन कराने का फरमान जारी किया है। उन्होंने जिलाधिकारी, सीएमओ एवं जेल अधीक्षकों को पत्र लिखकर वैक्सीनेशन कराने का निर्देश दिया है।

जेल गेट पर खड़ी रहेंगी दो एंबुलेंस

शासन ने कहा है कि बंदियों के वैक्सीनेशन के दौरान दो एंबुलेंस जेल गेट पर ही खड़ी रहेंगी। किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उन्हें तत्काल जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जाएगा।

पहचान पत्र मुहैया कराएगा जेल प्रशासन

शासन ने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए पात्र बंदियों का पहचान पत्र जेल प्रशासन मुहैया कराएगा। ताकि, उनका पोर्टल पर पंजीकरण एवं डाटा अपलोड किया जा सके। इसके लिए अधिकारियों व कर्मचारियों के मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया जाएगा।

वैक्सीनेटर फोन का नहीं करेंगी इस्तेमाल

शासन ने कहा है कि वैक्सीनेशन के दौरान वैक्सीनेटर अपने फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगी। उन्हें जेल प्रशासन फोन नंबर देगा, जिससे पंजीकरण एवं डाटा अपलोड की कार्यवाही वह कर सकेंगी।

  • जिला कारागार के बंदियों का वैक्सीनेशन कराने का आदेश शासन से मिला है। जेल में 23-24 मार्च को वैक्सीन लगाई जाएगी। जिला कारागार में 2868 बंदी हैं, उसमें से बुजुर्ग एवं बीमारी बंदियों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। -डॉ. जीके मिश्रा, एडी हेल्थ
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button