कानपुर विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र सम्मेलन में कानपुर देहात के डीसी बालिका सम्मानित
छ्त्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के शिक्षा विभाग द्वारा कैंपस में एक पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे एम0फिल0 शिक्षाशास्त्र पाठ्यक्रम के पूर्व छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर पुरानी यादे ताजा की गई।
कानपुर / देहात,अमन यात्रा । छ्त्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के शिक्षा विभाग द्वारा कैंपस में एक पुरातन छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे एम0फिल0 शिक्षाशास्त्र पाठ्यक्रम के पूर्व छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर पुरानी यादे ताजा की गई।
ये भी पढ़े- अहोई अष्टमी के उपलक्ष्य में कल शिक्षिकाओं का रहेगा अवकाश
समस्त पूर्व छात्र छात्राओं को वर्तमान में शिक्षा विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थियों एवं कार्यरत शिक्षकों के साथ उक्त मिलाप कार्यक्रम में सुखद अनुभूति हुई। इस दौरान यूनिवर्सिटी से पढ़े और विभिन्न पदों पर सुशोभित छात्रों को सम्मानित भी किया गया। विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडलिस्ट और वर्तमान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जिला समन्वयक बालिका के पद पर कार्य कर रहे विवेक दलेला को भी सम्मानित किया गया। अपने उद्बोधन में उन्होंने समस्त शिक्षकों और बैच के साथियों का आभार व्यक्त करते हुए आगे भी उनसे इसी प्रकार के आशीर्वाद की कामना की।
ये भी पढ़े- दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा, न्यायालय में किया पेश
इस दौरान डॉ रश्मि गोरे कोर्डिनेटर, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन डॉ विमल सिंह इंचार्ज एल्युमिनी एसोसियेसन एवं डॉ कल्पना अग्निहोत्री डिपार्टमेंट इंचार्च एल्युमिनी एसोसियेसन आदि उपस्थित रहे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पाण्डेय डीसी एमडीएम चौधरी देशवीर सिंह डीसी कम्यूनिटी मुश्ताक अहमद एसआरजी अनन्त त्रिवेदी सन्त कुमार दीक्षित अजय गुप्ता एवं कार्यालय के अन्य सहायकों द्वारा अपने डीसी की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं प्रेषित की गई।