इस परीक्षा में 107172 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन अब परीक्षा समाप्ति के बाद ही पता चलेगा कि कितनों ने परीक्षा छोड़ी है। कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार शहर को दो हिस्सों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कानपुर ए में 84 और कानपुर बी में 34 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बने हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच गए।
एक नजर कानपुर के आंकड़ों पर-
कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या : 118
कुल परीक्षार्थियों की संख्या : 107172
पाली ए में परीक्षार्थियों की संख्या : 58172
पाली बी में परीक्षार्थियों की संख्या : 49000
पहली पाली में परीक्षा का समय : सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक
दोपहर पाली में परीक्षा का समय : दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक
इन बातों का रखना होगा ध्यान
-मोबाइल व किसी तरह का कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे
-पानी व सैनिटाइजर की बॉटल ले जा सकते हैं
-मास्क पहनकर ही प्रवेश मिलेगा
-मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश
- बोर्ड की ओर से सभी दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा से दो घंटे पहले से दिया जाएगा। -बलविंदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई