कानपुर

कानपुर : शहर के 118 केंद्रों पर सीटीईटी शुरू, एक लाख से ज्यादा हैं परीक्षार्थी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए कानपुर शहर में ए और बी में परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया गया है। सुबह से ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थी पहुंच गए और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्हें प्रवेश दिया गया।

कानपुर,अमन यात्रा । सीबीएसई द्वारा आयोजित केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) शहर के 118 केंद्रों पर रविवार की सुबह शुरू हो गई है। दो पाली में होने वाली परीक्षा के लिए सुबह से ही परीक्षार्थी केंद्रों के बाहर पहुंच गए। ठंड में ठिठुरते हुए परीक्षार्थी प्रवेश द्वार खुलने का इंतजार करते रहे। तय समय पर कॉलेज प्रशासन ने गेट खुलवाया और कोविड नियमों के पालन के साथ परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया।

इस परीक्षा में 107172 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन अब परीक्षा समाप्ति के बाद ही पता चलेगा कि कितनों ने परीक्षा छोड़ी है। कोरोना महामारी को देखते हुए पहली बार शहर को दो हिस्सों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कानपुर ए में 84 और कानपुर बी में 34 स्थानों पर परीक्षा केंद्र बने हैं। परीक्षा शुरू होने से पहले ही परीक्षार्थी केंद्र पर पहुंच गए।

एक नजर कानपुर के आंकड़ों पर-

कुल परीक्षा केंद्रों की संख्या : 118

कुल परीक्षार्थियों की संख्या : 107172

पाली ए में परीक्षार्थियों की संख्या : 58172

पाली बी में परीक्षार्थियों की संख्या : 49000

पहली पाली में परीक्षा का समय : सुबह साढ़े नौ से 12 बजे तक

दोपहर पाली में परीक्षा का समय : दोपहर दो बजे से साढ़े चार बजे तक

इन बातों का रखना होगा ध्यान

-मोबाइल व किसी तरह का कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे

-पानी व सैनिटाइजर की बॉटल ले जा सकते हैं

-मास्क पहनकर ही प्रवेश मिलेगा

-मुख्य द्वार पर मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद प्रवेश

  • बोर्ड की ओर से सभी दिशा-निर्देश जारी हो गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा से दो घंटे पहले से दिया जाएगा। -बलविंदर सिंह, सिटी कोआर्डिनेटर, सीबीएसई
Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button