ये है पूरा मामला  

चकेरी निवासी युवती प्राइवेट बैंक में काम करती थी। पीड़िता के भाई के अनुसार पड़ोस में रहने वाला ऋषभ भदौरिया बीते दो सालों से बहन को परेशान कर रहा है। आरोप है कि घर से बाहर निकलने पर आरोपित बहन का पीछा करता है और अश्लील कमेंट करता है। आरोपित की हरकतों से तंग आकर एक साल पहले बहन ने अपनी नौकरी छोड़ दी। साथ ही घर से बाहर निकलना बंद कर दिया। आरोपित की हरकतों से तंग आकर बहन ने आपबीती बताई। जिसके बाद उन्होंने आरोपित के घर जाकर शिकायत की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बहन अभद्र कमेंट सुनकर पर किए जाने मानसिक रूप से परेशान चल रही है। आरोपित की हरकतों से तंग आकर मंगलवार रात को जब वह बहन के साथ सनिगवां चौकी शिकायत करने पहुंचे तो चौकी प्रभारी पंकज सिंह आरोपित पर कार्रवाई न करके समझौता करने का दबाव बनाने लगे। सनिगवां चौकी प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार द्वारा उन पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं। आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।