शो की पूरी शूटिंग लखनऊ में होगी

यह उत्तर प्रदेश का पहला शो है, जिसकी पूरी शूटिंग लखनऊ में ही होगी। यह एक कॉमेडी शो है, जो लोगों को खूब पसंद आएगा। शो मैं बिट्टू कपूर का किरदार निभा रहा हूं, जो कि एक क्षेत्रीय नेता है। लखनऊ दुनियाभर में मशहूर है। यहां मेरा अक्सर आना-जाना लगा रहता है। शहर में मेरे कई रिश्तेदार भी रहते हैं।

 

कानपुर की होली काफी मशहूर है। वहां सात दिनों तक होली खेली जाती है। इस बार काम की वजह से लग रहा है कि होली लखनऊ में ही मनानी पड़ेगी। मेरे आने वाले प्रोजेक्ट में एक बड़ी वेब सीरीज है। इसके  अलावा कुछ टीवी शो में भी बातचीत चल रही है।

लोगों की वजह से फैल रहा कोरोना

न तो लोग मास्क लगा रहे हैं और न ही शारीरिक दूरी का पालन कर रहे हैं। मैं सबसे यही कहना चाहूंगा कि आप खुद को सुरक्षित रखें और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।

युवाओं को यही संदेश देना चाहूंगा कि वो जीवन में एक ही लक्ष्य चुनें और उसी में जी जान लगा दें। सफलता चाहे देर से मिले पर मिलती जरूर है, इसलिए अपने लक्ष्य से न भटकें और निरंतर परिश्रम करते रहें, साथ ही अपने आप को नशे और बुरी संगति से भी दूर रखें।

 

लोग सीखें अवधी भाषा

हमारे यहां से अवधी भाषा विलुप्त होती जा रही है। मैं इसे आगे बढ़ाने पर जोर दे रहा हूं। लोग इसे सुनना तो चाहते हैं, लेकिन बोलना नहीं चाहते। मैं चाहता हूं कि लोग यह भाषा सीखें और जानें, क्योंकि यह हमारे गांव और देश की भाषा है।