कालपी मुख्य बाजार की सड़क बनने की कवायद तेज , 30 जून तक मांगी गई निविदाएं
कई बरसों से कालपी नगर की मुख्य सड़क से परेशान लोगों को बहुत जल्द ही निजात मिलने की संभावनाएं तेज हो गई हैं इसके लिए अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग झांसी द्वारा निविदा आमंत्रित की गई हैं निविदा खुलने के बाद सड़क पर काम शुरू हो जाएगा।
अमन यात्रा , कालपी (जालौन) ।कई बरसों से कालपी नगर की मुख्य सड़क से परेशान लोगों को बहुत जल्द ही निजात मिलने की संभावनाएं तेज हो गई हैं इसके लिए अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग झांसी द्वारा निविदा आमंत्रित की गई हैं निविदा खुलने के बाद सड़क पर काम शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़े- पुखरायां : भीषण गर्मी से राहत दिलाने हेतु किया गया शरबत वितरण
पिछले करीब 20 वर्षों से कालपी नगर की मुख्य बाजार की सड़क जो मुन्ना फुल पावर चौराहे से अमलतास तक टूटी फूटी पड़ी थी जिससे लोगों को बाजार में आने जाने में भी दिक्कत होती थी इस सड़क के निर्माण के लिए क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने बनने के बाद से ही प्रयास तेज कर दिए थे तथा मार्च 2023 में शासन के द्वारा इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति भी मिल गई थी इसके तुरंत बाद नगर पालिका परिषद के चुनाव आ जाने की वजह से इस सड़क के निर्माण कार के लिए विलंब हुआ जैसे ही नगर पालिका चुनाव की सूचना समाप्त हुई वैसे ही पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस सड़क के निर्माण के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं अधीक्षण अभियंता व्रत लोक निर्माण विभाग झांसी के द्वारा 20 मई 2023 को ई निविदा समाचार पत्रों में प्रकाशित करने हेतु दे दी गई है सूचना में उन्होंने बताया है कि ऑनलाइन निविदा दिनांक 31 मई 2023 से 30 जून 2023 तक प्राप्त की जाएंगी इसके बाद बहुत जल्द ही इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। सड़क के निर्माण कार्य तीन करोड़ 73 लाख 50 हजार रुपए की लागत शासन द्वारा दी जा रही है।