कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

सीडीओ सौम्या ने अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिवों को थमाया कारण बताओ नोटिस

मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा ‘‘आवास-आपका अधिकार, आपके द्वार‘‘ की पारदर्शी पहल की हकीकत जानने हेतु विकास खण्ड मलासा में प्रातः 9.35 बजे आवास योजना के कैम्प का निरीक्षण किया गया, आयोजित कैम्प में कुल 13 ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित मिले एवं 03 ग्राम पंचायत सचिव नम्रता राव, धीरू यादव, विपिन यादव मौके पर अनुपस्थित पाए गए।

Story Highlights
  • मुख्य विकास अधिकारी ने विकास खंड मलासा पहुँच आवास-आपका अधिकारी आपके द्वार” का किया निरीक्षण, प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास, मनरेगा के कार्यों की समीक्षा, दिए निर्देश
  • मुख्य विकास अधिकारी की समीक्षा में पंचायत सहायकों के द्वारा नहीं दी जा सकी अपने जॉब चार्ट की जानकारी
  • आवास की सुस्त प्रगति पर मुख्य विकास अधिकारी का हुआ पारा गरम, शीघ्र पूर्ण किये जाने के दिए निर्देश

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायाँ। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय द्वारा ‘‘आवास-आपका अधिकार, आपके द्वार‘‘ की पारदर्शी पहल की हकीकत जानने हेतु विकास खण्ड मलासा में प्रातः 9.35 बजे आवास योजना के कैम्प का निरीक्षण किया गया, आयोजित कैम्प में कुल 13 ग्राम पंचायत सचिव उपस्थित मिले एवं 03 ग्राम पंचायत सचिव नम्रता राव, धीरू यादव, विपिन यादव मौके पर अनुपस्थित पाए गए।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि अनुपस्थित ग्राम पंचायत सचिवों से अनुपस्थिति के सम्बन्ध में स्पष्टिकरण तलब किया जाये, उन्होंने सचिवों को निर्देश दिए कि प्रत्येक घराम पंचायत में मनरेगा कार्य आरम्भ करवाते हुए 30 श्रमिक प्रत्येक दशा में नियोजित किये जाते। उन्होंने कहा कि एन०आर०एल०एम० योजनान्तर्गत सोशल मोब्लिजेशन कैम्प में आवास लाभार्थियों एवं मनरेगा जॉब कार्ड धारकों को समूह में अधिक से अधिक जोड़ा जाए, उन्होंने कहा कि प्रत्येक पंचायत सहायक को प्रति दिवस 5-5 आयुष्मान कार्ड बनाने आवश्यक है जिससे प्रगति में सुधार किया जा सके।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर भूसा क्रय किये जाने हेतु ई-टेंडर अथवा जेम पोर्टल के माध्यम से खरीदे जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही शीघ्र ही कर ली जाए, एवं अब तक भूसा कार्य किये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही न किये जाने पर खंड विकास अधिकारी को चेतावनी देते हुए स्पष्टिकरण तलब किये जाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने ग्राम पंचायत सचिवों से कहा कि प्रत्येक पंचायत सचिवालय में ग्रामीण लाईब्रेरी स्थापित करवाते हुए पुस्तकें एवं दैनिक समाचार पत्र प्रतिदिन रखवा दिए जाए ताकि बुजुर्ग एवं ग्रामीणों को इसका अधिक से अधिक लाभ मिल सके। उन्होंने आगामी वर्षा ऋतु को द्रष्टिगत रखते हुए जलाभिषेक 2.0 का वृहद स्तर पर आयोजन किये जाने हेतु अतिशीघ्र तालाब खुदाई , व्रक्षारोपण एवं रूफ टॉप रैन वाटर हार्वेस्टिंग का कार्य शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दो दिवस के अन्दर प्रत्येक दशा में ग्राम पंचायतो में आवास प्लस की प्राथमिकता सूची को एवं पात्रता मापदण्डो को वाल-पेटिंग करा दिया जाये, ताकि जनमानस को योजना की सम्पूर्ण जानकारी हो सके तथा उनको अनावश्यक परेशान न होना पडे़।

उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायतों में आवास विहीन पात्र लाभार्थियों का सत्यापन करा लिया जाए एवं सम्बंधित पात्र लाभार्थी का अंकन रजिस्टर में कर लिया जाए।

वहीँ मनरेगा कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देश दिए कि माह-सितम्बर 2023 तक के मानव दिवस सृजन लक्ष्य को माह जून 2023 तक पूर्ण कर लिया जाए चूँकि वर्षा ऋतु में मनरेगा कार्यों को कराया जाना संभव नहीं होता है। उन्होंने उपस्थित पंचायत सहायकों से जॉब चार्ट के बारे में जानकारी की, जिस पर उपस्थित ग्राम पंचायत गुढाशेरपुर की पंचायत सहायक प्रीती यादव द्वारा कोई भी जानकारी नहीं दी गयी जिससे स्पष्ट है कि पंचायत सहायकों को अपने जॉब चार्ट के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि पंचायत सहायकों को उनके जॉब चार्ट के बारे में विस्तृत स्तर पर जानकारी प्रदान करते हुए जॉब चार्ट के अनुसार काम दिए जाने के निर्देश दिए गए।

उन्होंने उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव दीक्षा सचान के ग्राम पंचायतों से आ रही आवास संबधी शिकायतों के लिए जमकर फटकार लगते हुए निर्देश दिए कि अपने रोस्टर के अनुसार निर्धारित ग्राम पंचायतों में आवास कैम्प का आयोजन करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित एवं गुणवतापूर्ण निस्तारण कराएं ताकि जनपद/विकास खंड स्तर पर शिकायतें न प्राप्त हो।

इसके पश्चात उन्होंने ग्राम पंचायत बरौर में निर्मित अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण किया, तालाब के मैन गेट पर रंगाई पुताई नहीं मिली जिस पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव दीपक यादव को निर्देश दिए कि मैन गेट पर रंगाई पुताई का कार्य शीघ्र ही करा लिया जाए। सम्बंधित अमृत सरोवर के प्राकलन की कुल लागत 18लाख रुपये है जिसमे 7 लाख रुपये पंचायत द्वारा एवं 11 लाख रुपये मनरेगा वित्त से किया जाना प्रस्तावित है, उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि सरोवर में इनलेट एवं आउटलेट का कार्य शीघ्र ही आरम्भ करा लिया जाए जिससे पानी की स्वछत्ता बनी रहे, उन्होंने कहा कि सरोवर अंतर्गत नागरिक सूचना पट को भी शीघ्र ही लगाया जाए।

 

वहीँ मौके पर उपस्थित लक्ष्मी एवं भूरी द्वारा बताया गया कि उनका मकान बारिश में गिर चुका है लेकिन अभी तक सम्बंधित लेखपाल के द्वारा सर्वे कार्य नहीं किया गया है जिस कारण सम्बंधित को ग्रह अनुदान की धनराशि प्राप्त नहीं हो सकी है, जिस पर उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देश दिए कि बारिश या अन्य किन्ही कारणों से कोई भी मकान क्षतिग्रस्त होता है तो सम्बंधित लेखपाल से समन्वय स्थापित कर तत्काल सर्वे कार्य पूर्ण करवाते हुए ग्रह अनुदान दिलाये जाने की कार्यवाही शीघ्र ही की जाए।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

AD
Back to top button