कानपुर

काेरोना से बुजुर्ग की मौत, जेल में दो बंदी और एयरपोर्ट पर दो महिला मिली संक्रमित

कानपुर शहर में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। जेल में बंदियों की सैंपलिंग कराकर जांच कराई गई थी। बुधवार को कुछ बंदियों की एंटीजन जांच कराई गई। वहीं बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच एयरपोर्ट पर कराई जा रही है।

कानपुर,अमन यात्रा  । शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि जेल में दो बंदी संक्रमित मिले हैं। वहीं बीते दिवस एयरपोर्ट पर दो महिला यात्री कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा सतर्कता बरत रहा है। रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डे पर यात्रियों की जांच कराई जा रही है।

हैलट के 100 बेड मेटरनिटी विंग के लेवल-3 कोविड हॉस्पिटल में भर्ती बुजुर्ग ने मंगलवार देर रात इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। काकादेव के हितकारी नगर निवासी 86 वर्षीय बुजुर्ग को तीन दिन पहले हैलट में गंभीर स्थिति में भर्ती कराया गया था। उस समय उनका ऑक्सीजन का लेवल 70 फीसद था, गंभीर स्थिति को देखते हुए वेंटीलेटर पर रखा गया था। तीन दिन बाद उन्होंने बुधवार को दम तोड़ दिया। उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री से पता चला है कि वह कुछ दिन पहले बच्चे की फीस जमा करने के लिए पुणे गए थे।

वहां से आने के बाद उनकी हालात खराब होती चली गई, जांच में कोरोना संक्रमित मिले थे। 17 मार्च को परिवार की काकादेव के हितकारी नगर निवासी 56 वर्षीय महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। कोविड के नोडल अफसर डॉ. सौरभ अग्रवान ने बताया कि कोरोना के गंभीर संक्रमित आ रहे हैं। इस बार महाराष्ट्र से आया वायरस अत्याधिक खतरनाक है।

जेल में दो संक्रमित मिले

जिला कारागार में दो संक्रमित बंदी मिले हैं। दो दिन पहले 2568 बंदी की आरटीपीसीआर सैंपलिंग कराई गई थी, जिसमें एक संक्रमित मिला है। वहीं, बुधवार सुबह एक नया बंदी एंटीजन जांच में संक्रमित मिला है। एक सप्ताह में 14 बंदी संक्रमित मिल चुके हैं।

मुंबई से आईं दो महिलाएं मिलीं कोरोना संक्रमित

चकेरी एयरपोर्ट पर मुंबई से आईं दो महिलाएं कोविड संक्रमित पाई गईं हैैं। दोनों महिलाओं को घर में आइसोलेट होने के निर्देश दिए गए हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में वहां से आने वाले यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया जा रहा है। मंगलवार को चकेरी एयरपोर्ट पर मुंबई की फ्लाइट पहुंची तो स्वास्थ्य कर्मियों ने 87 यात्रियों का एंटीजन टेस्ट किया। इसमें जाजमऊ चकेरी और बांदा की रहने वाली दो महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। जिसके बाद दोनों महिलाओं से घर में आइसोलेट होने का पत्र लेने के बाद उन्हें प्रोटोकॉल और जरूरी दिशा निर्देश देने के बाद जाने दिया गया। बीते सप्ताह भी लगातार दो दिन मुंबई से आए दो यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद से एयरपोर्ट पर सख्ती कर दी गई है।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading