कानपुर
किदवईनगर ओ ब्लाक सब्जी मंडी का टूटने लगा कब्जेदारों जाल, छह प्लाट सामने आए
किदवई नगर सब्जी मंडी में केडीए की जमीन पर हुए खेल सामने आने लगे हैैं। अधिकारियों की जांच में अब तक छह प्लाट ऐसे सामने आए हैैं जिनपर खेल किया गया। केडीए के अधिकारियों को तीन दिन में जांच रिपोर्ट देनी हैै। इसके बाद कार्रवाई हो सकती है।
