किसान पंचायत में प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ”किसानों को बदनाम किया जा रहा है. आज किसानों को देशद्रोही कहा जा रहा है. पीएम मोदी पूरी दुनिया में घूमे लेकिन किसानों के बीच नहीं आए.” उन्होंने कहा कि ”मोदी सरकार सबकुछ बेचना चाहती है. इससे सिर्फ कुछ खरबपतियों को फायदा होगा.”
ये आपकी ज़मीन का आंदोलन है- प्रियंका
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा, 56 इंच की छाती के अंदर एक छोटा सा दिल है जो केवल कुछ उद्योगपतियों के लिये धड़कता है. 16,000 करोड़ के 2 हवाई जहाज ले लिये और 20,000 करोड़ संसद के सुंदरीकरण में खर्च कर दिया लेकिन किसानों का बकाया 15,000 करोड़ आज तक नहीं दिया. उन्होंने कहा, जाग जाइये, जिनसे आप उम्मीद रख रहे हैं ये आपके लिये कुछ नहीं करेगें. अब आप समझ जाइये. जो आपसे ये बड़े बड़े वायदे करते है, उनके शब्द खोखले हैं.
प्रियंका ने अपील करते हुए कहा कि ये आपकी ज़मीन का आंदोलन है, आप पीछे मत हटिये. हम खड़े हैं, जब तक ये बिल वापस नहीं होते तब तक डटे रहिये. जब कांग्रेस की सरकार आएगी ये सभी बिल वापस होंगे और आपको समर्थन मूल्य का पूरा दाम मिलेगा. हम आपको धर्म और जाति के नाम पर तोड़ेंगे नहीं आपका बंटवारा नहीं करेगें, हम आपको जोड़ेगें.
इससे पहले सहारनपुर में प्रियंका गांधी ने भूरा देव और शाकंभरी देवी के दर्शन किए. यहां पर मत्था टेकने के बाद उन्होंने ग्राम रायपुर स्थित खानकाह में हजरत रायपुरी की दरगाह पर हाजिरी लगाई. इसके बाद वह चिलकाना में किसान महापंचायत में पहुंची.
कानपुर देहात। जनपद के थाना अमराहट क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है।रानीपुर गांव…
कानपुर देहात। जनपद में गुरुवार को एक नवविवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या…
भोगनीपुर, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के राणा प्रताप नगर मेन रोड चपरघटा में शुक्रवार, 4…
लखनऊ, उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश शासन के उपभोक्ता मामलों के अनुभाग दो द्वारा जारी एक…
कानपुर देहात, अमरौधा: अमरौधा विकासखंड कार्यालय में गुरुवार को एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ,…
कानपुर देहात: विधानसभा क्षेत्र भोगनीपुर में समाजवादी पार्टी (सपा) ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है।…
This website uses cookies.