अमन यात्रा, कानपुर देहात : दिनांक 09.11.2022 को मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही जी दीप प्रज्जवलित कर मंडलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का शुभारंभ किया गया, जिसमे जिलाधिकारी कानपुर देहात श्रीमती नेहा जैन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती सौम्या पांडेय, उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव, जिला कृषि अधिकारी डा. उमेश कुमार गुप्ता एवं अन्य कृषि विभाग कानपुर देहात के जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया।
जनपद कानपुर देहात के किसानों को आत्मा योजनान्तर्गत राज्य के अंदर कृषक भ्रमण कार्यक्रम से 50 किसानों को गोष्ठी में भ्रमण कराया गया। मंडलीय गोष्ठी में जनपद कानपुर देहात से विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा स्टालों का अवलोकन के साथ-साथ गोष्टी में प्रतिभाग किया गया, जिसमें जनपद कानपुर देहात के कृषि विभाग से जनपद स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे तथा जनपद कानपुर देहात से अभिषेक सिंह चौहान कुक्कुट पालन में कड़कनाथ प्रजाति के मुर्गे के उत्पादन पर जानकारी दी तथा कुक्कुट पालन में बीमा हेतु समस्या से अवगत कराया की कुकुट पालन व्यवसाय को भी फसल बीमा से आच्छादित किया जाए तथा खेड़ा कुर्सी के कृषक उत्पादक संगठन रसूलाबाद के अध्यक्ष द्वारा धान खरीद केंद्र की अधिक दूरी होने के विषय में अपनी समस्या से अवगत कराया जिसे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा संज्ञान लेते हुए कल निरीक्षण कर समस्या का समाधान करने हेतु आश्वस्त किया गया।
सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: पुखरायां के पटेल नगर स्थित श्री सिध्देश्वर महादेव मंदिर में बुढ़वा…
कानपुर देहात: खेल निदेशालय के निर्देशानुसार, राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कानपुर देहात में…
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में बंदी रक्षक के पद…
कानपुर देहात: कस्बे के पटेल नगर मोहल्ला स्थित श्री महाबलेश्वर हनुमान मंदिर में बुढ़वा मंगल…
कानपुर देहात: गजनेर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहाँ अज्ञात…
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईपीएस…
This website uses cookies.