उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा कृषकों को भेंट किया गया मिनी किट

केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर0के0 सिंह द्वारा जनपद कानपुर देहात के कृषकों को रागी, उर्द की मिनीकिट एवं शंकर धान के बीज का वितरण किया गया साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को सोलर पम्प एवं फार्म मशीनरी बैंक की चाबी देकर प्रोत्साहित किया गया। इन किसानों में सर्वेश तिवारी, शिवसागर सिंह, सर्वेन्द तिवारी, कुन्नू गुप्ता, घनश्याम तिवारी आदि प्रमुख रहे.

अमन यात्रा कानपुर देहात। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर0के0 सिंह द्वारा जनपद कानपुर देहात के कृषकों को रागी, उर्द की मिनीकिट एवं शंकर धान के बीज का वितरण किया गया साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को सोलर पम्प एवं फार्म मशीनरी बैंक की चाबी देकर प्रोत्साहित किया गया।

bd91871c 4d24 4df0 a2e3 62ed7d9ce03f

इन किसानों में सर्वेश तिवारी, शिवसागर सिंह, सर्वेन्द तिवारी, कुन्नू गुप्ता, घनश्याम तिवारी आदि प्रमुख रहे। इसके साथ-साथ मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद के युवक मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। इसके साथ-साथ कुछ लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया जिसमें आकांक्षा देवी, राम जानकी रहीं।

a6f0aeca 032f 441a 8762 a3bf7f32cb6e

साथ ही केन्द्रीय मंत्री द्वारा कुछ लाभार्थियों को खतौनी का वितरण किया गया जो ग्राम जलालपुर नागिन तहसील अकबरपुर के रहने वाले हैं, जिसमें राजेन्द्र पुत्र बाबू सिंह, ऊदल सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह, अरविन्द सिंह पुत्र भारत, छोटे सिंह पुत्र ललनी आदि रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading