केन्द्रीय मंत्री आरके सिंह द्वारा कृषकों को भेंट किया गया मिनी किट
केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर0के0 सिंह द्वारा जनपद कानपुर देहात के कृषकों को रागी, उर्द की मिनीकिट एवं शंकर धान के बीज का वितरण किया गया साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को सोलर पम्प एवं फार्म मशीनरी बैंक की चाबी देकर प्रोत्साहित किया गया। इन किसानों में सर्वेश तिवारी, शिवसागर सिंह, सर्वेन्द तिवारी, कुन्नू गुप्ता, घनश्याम तिवारी आदि प्रमुख रहे.

अमन यात्रा कानपुर देहात। केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आर0के0 सिंह द्वारा जनपद कानपुर देहात के कृषकों को रागी, उर्द की मिनीकिट एवं शंकर धान के बीज का वितरण किया गया साथ ही उपस्थित लाभार्थियों को सोलर पम्प एवं फार्म मशीनरी बैंक की चाबी देकर प्रोत्साहित किया गया।
इन किसानों में सर्वेश तिवारी, शिवसागर सिंह, सर्वेन्द तिवारी, कुन्नू गुप्ता, घनश्याम तिवारी आदि प्रमुख रहे। इसके साथ-साथ मा0 मंत्री जी द्वारा जनपद के युवक मंगल दलों को खेल सामग्री का वितरण भी किया गया। इसके साथ-साथ कुछ लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया गया जिसमें आकांक्षा देवी, राम जानकी रहीं।
साथ ही केन्द्रीय मंत्री द्वारा कुछ लाभार्थियों को खतौनी का वितरण किया गया जो ग्राम जलालपुर नागिन तहसील अकबरपुर के रहने वाले हैं, जिसमें राजेन्द्र पुत्र बाबू सिंह, ऊदल सिंह पुत्र छत्रपाल सिंह, अरविन्द सिंह पुत्र भारत, छोटे सिंह पुत्र ललनी आदि रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.