कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

केबिनेट मंत्री राकेश ने चार शोकाकुल मृतक परिवारों के परिजनों से भेंट कर शोक-संवेदना व्यक्त की

केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने शनिवार को ग्राम जसौरा, कानपुर देहात में विगत दिनों दुर्घटना में चार परिवारों के मृतक हुए लोगों के परिजनों से भेंट कर शोक-संवेदना व्यक्त की एवं अधिकारियों से वार्ता कर शासन की तरफ से परिजनों की हर सम्भव मदद करने को निर्देशित किया।

गजनेर,अमन यात्रा  :  केबिनेट मंत्री राकेश सचान ने शनिवार को ग्राम जसौरा, कानपुर देहात में विगत दिनों दुर्घटना में चार परिवारों के मृतक हुए लोगों के परिजनों से भेंट कर शोक-संवेदना व्यक्त की एवं अधिकारियों से वार्ता कर शासन की तरफ से परिजनों की हर सम्भव मदद करने को निर्देशित किया।

मालूम हो कि 29 मई को गजनेर के जसौरा गांव के जूता चप्पल व्यापारी 37 वर्षीय सुनील कुमार आठ वर्षीय बेटे रिवांश व गांव के ही कपड़ा व्यापारी 50 वर्षीय अशोक गुप्ता, 50 वर्षीय राजेंद्र पाल व पातेपुर अकबरपुर के 65 वर्षीय घसीटेलाल समेत अन्य के साथ चित्रकूट जाने को इको वैन से रविवार रात को निकले थे। वह लोग मूसानगर के बीआरडी इंटर कालेज के पास करीब आठ बजे पहुंचे थे। यहां सड़क किनारे वैन रोककर कुछ लोग पास के दुकान पर चाय पीने चले गए। उसी समय सामने से आ रही स्कूली बस, जो मुरलीपुर गांव के लोगों को  चित्रकूट लेकर जा रही थी।

ये भी पढ़े- रॉबिन हुड आर्मी पुखरायाँ की टीम ने रेलवे स्टेशन में किया पौधारोपण

तेज रफ्तार बस स्पीड ब्रेकर पर अनियंत्रित हुई और सीधे वैन में टक्कर मारते हुए खंती में गिर गई। तेज टक्कर लगने से वैन पलट गई और उसमें सवार सुनील, बेटा रिवांश, अशोक, राजेंद्र व घसीटेलाल की मौत हो गई थी।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button