कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने शोक संतप्त परिवारों से मिलकर संवेदना व्यक्त की
प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आज कानपुर देहात के विभिन्न ग्रामों में जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री राकेश सचान ने ग्राम मनेथू, गजनेर में स्व• चुन्नू जी के निधन पर उनके परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की।

- स्व• चुन्नू जी, स्व• नरेंद्र सिंह जी, और स्व• रामचन्द्र विश्वकर्मा जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त
कानपुर देहात: प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने आज कानपुर देहात के विभिन्न ग्रामों में जाकर शोक संवेदना व्यक्त की। मंत्री राकेश सचान ने ग्राम मनेथू, गजनेर में स्व• चुन्नू जी के निधन पर उनके परिवारजनों से मिलकर गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही, घायल अतुल सिंह चौहान के परिजनों से मिलकर उनका हाल-चाल लिया और उन्हें ढांढस बंधाया।
इसके बाद, मंत्री राकेश सचान ने ग्राम खनपना, गजनेर में स्व• नरेंद्र सिंह जी के निधन की खबर सुनकर उनके परिवारजनों से मिलकर शोक व्यक्त किया। मंत्री सचान ने स्व• नरेंद्र सिंह जी के परिवार को इस कठिन समय में सांत्वना दी और उनके निधन पर दुख जताया।
मंत्री ने अंत में ग्राम जिगनी पूर्वा, गजनेर में स्व• रामचन्द्र विश्वकर्मा जी के निधन पर भी उनके परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
शोक संवेदना का सिलसिला जारी
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मृतकों के परिवारों से मिलकर उन्हें इस कठिन समय में साहस प्रदान किया और बताया कि सरकार हर संभव मदद के लिए उनके साथ है। मंत्री सचान के इस दौरे से स्थानीय लोगों ने उन्हें अपना समर्थन और संवेदना व्यक्त की।
इन घटनाओं के माध्यम से कैबिनेट मंत्री ने यह संदेश दिया कि वे हमेशा जनता के साथ हैं और उनके दुख में सहभागी हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.