फतेहपुरउत्तरप्रदेश
खखरेरू चचीडा मार्ग गड्ढों में तब्दील
विकासखंड विजयीपुर के ग्राम सभा चचीडा को जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त का नारा दे रही हैं वहीं चचीडा मार्ग दो वर्ष से गड्ढों में तब्दील हो गई है वही विधानसभा चुनाव नजदीक होते हुए इस सड़क की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है.

खखरेरु , अमन यात्रा : विकासखंड विजयीपुर के ग्राम सभा चचीडा को जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो गई है एक तरफ योगी सरकार गड्ढा मुक्त का नारा दे रही हैं वहीं चचीडा मार्ग दो वर्ष से गड्ढों में तब्दील हो गई है वही विधानसभा चुनाव नजदीक होते हुए इस सड़क की मरम्मत के लिए जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित नहीं हो रहा है. इसी मार्ग से दो पोलिंग स्टेशन का आवागमन होगा इस सड़क से आवागमन रारी रघुराजपुर सरौली महेशपुर मठेठा अहमद गंज तिहार गढ़ा एकडला आदि के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा है इसी प्रकार छात्र छात्राओं साइकिल से स्कूल जाते हुए गिर कर चुटहिल हो रहे हैं.
ये भी पढ़े- इच्छुक फर्म एवं कम्पनी कोटेशन कराएं उपलब्ध
उपरोक्त ग्रामीण कस्बा खखरेरू में बाजार बैंक इलाज के लिए रात दिन बना रहता है क्षेत्रीय लोगों ने कई बार जनप्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया परंतु आज तक किसी को इस सड़क पर ध्यान नहीं दिया ग्रामीण अजय सिंह मानसिंह अमरसिंह मानसिंह रामराज पाल उमेश कुमार मिलनकुमार आदि लोगों ने कई बार इस सड़क मरम्मत की मांग किया
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.