खनन माफियाओं के आगे बेबस दिख रहा पुलिस व जिला प्रशासन
थाना क्षेत्र के बड़े पैमाने पर हो रहा मिट्टी का अवैध खनन परिवहन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते फल फूल रहा खनन माफियाओं का अवैध कारोबार खनन माफिया पुलिस व लेखपाल से लेकर तहसील के अधिकारियों की अनदेखी के चलते खेतों में गहराई तक मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन करने में जुटे हैं बिना परमिशन के ही मिट्टी खनन कर गांव की उपजाऊ भूमि को तालाब बना रहे हैं यूपी सरकार हो या केंद्र सरकार सभी के निर्देशों की जमकर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं

- पुलिस प्रशासन को खनन माफिया दे रहे खुलेआम चुनौती खनन विभाग व पुलिस कुंभकरण की नींद में
सचिन सिंह, गजनेर : थाना क्षेत्र के बड़े पैमाने पर हो रहा मिट्टी का अवैध खनन परिवहन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते फल फूल रहा खनन माफियाओं का अवैध कारोबार खनन माफिया पुलिस व लेखपाल से लेकर तहसील के अधिकारियों की अनदेखी के चलते खेतों में गहराई तक मिट्टी का अवैध खनन कर परिवहन करने में जुटे हैं बिना परमिशन के ही मिट्टी खनन कर गांव की उपजाऊ भूमि को तालाब बना रहे हैं यूपी सरकार हो या केंद्र सरकार सभी के निर्देशों की जमकर खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
गजनेर के गोगूमऊ गांव के मजरा गौरीपुर गांव में मिट्टी खनन माफिया द्वारा जेसीबी मशीन व डंम्पर लगाकर मिट्टी का अवैध खनन करीब 2 महीने से लगातार किया जा रहा है. खुलेआम चुनौती दे रहे हैं खनन माफिया गजनेर थाना क्षेत्र के सरवन खेड़ा ब्लॉक के हर एक ग्राम पंचायत में रोजआना अवैध खनन किया जा रहा है.
जिम्मेदार अधिकारी व पुलिस मौन खनन माफिया के द्वारा दिन-रात जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी का अवैध खनन डम्पर व ट्रैक्टर से किया जा रहा है गोगूमऊ के गौरीपुर में मिट्टी खनन से हो रही क्षति अफसर तक जानकारी पर नहीं करते कार्यवाही सरकार की आंखों में धूल झोंक रहे हैं खनन माफिया खनन विभाग के अधिकारी जिम्मेदार जवाब देने से मौन गजनेर थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि एसडीएम के यहां से परमिशन है। वही एसडीएम ने बताया कि हमारे यहां से कोई परमिशन नहीं होती है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.