कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

खनन में लगे डंपर की टक्कर से टूटे एलटी लाइन के 03 विधुत पोल, 04 गांव की बिजली गुल

रनियां थाना क्षेत्र के गोईनी गांव में निकली एलटी लाइट के तीन खंभो में मिट्टी खनन कर रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इससे खंभे और तार टूट गए गये की। विधुत विभाग की ओर से खंभे लगवाए जा रहे है।

रनियां। रनियां थाना क्षेत्र के गोईनी गांव में निकली एलटी लाइट के तीन खंभो में मिट्टी खनन कर रहे डंपर ने टक्कर मार दी। इससे खंभे और तार टूट गए गये की। विधुत विभाग की ओर से खंभे लगवाए जा रहे है।

रनियां थाना क्षेत्र के गोईनी ग्राम पंचायत में जग्गूपूर्वा, नारायणपुर,गोईनी और इंदलपुर गांव शामिल है। दो हजार की आबादी है। चारो गांव में लगभग आठ सौ बिजली कनेक्शन है। पिछले एक माह से गांव में धडल्ले से अवैध खनन हो रहा है। रात में मिट्टी लदे डंपर के आवागमन से सड़क खस्ताहाल हो रही है। इधर, सोमवार की रात मिट्टी खनन चल रहा था। मंगलवार की भोर 5 बजे डंपर चालक ने एक डंपर चालक ने ग्यारह हजार की लाइन और तीन सीमेंटेड खंभे व इंसुलेटर तोड़ दिए। तब चार गांव को बिजली गुल है। गांव के लोगो ने बिजली घर फोन करके  बिजली आपूर्ति बंद कराई।

इसके बाद गांव के लोगो ने आक्रोशित होने के बाद खनन करने वाले लोगो ने जेसीबी से रास्ते में पड़े खंभो को किनारे किया। 13 घंटे बिजली गुल रही। इस संबध में जेई विनोद कुमार ने बताया कि मिट्टी खनन करने वाले लोगो से टूटे तीन खम्भो का नुकसान को भरपाई कराई जा रही है। मरम्मत होने के बाद जल्द बिजली आपूर्ति बहाल कराई जायेगी। इस संबंध में रनिया एसओ महेंद्र पटेल ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है।

Print Friendly, PDF & Email
AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button