खेल और एकांकी में स्पर्धा में राज्य तक बालिकाओं को पहुँचाने वाली अर्चना को डीएम ने किया सम्मानित
खेल और सांस्कृतिक स्पर्धा में बालिकाओं को कानपुर मण्डल में टापर स्थान पर पहुँचाने के लिए अपनी पूरी निष्ठा से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एस एस वी एम कालेज झींझक की प्रधानाचार्य अर्चना को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह विधायक प्रतिभा शुक्ला, एस पी केशव कुमार चौधरी,जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने हिन्दी भवन में शिक्षक दिवस पर अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया !
झींझक,अमन यात्रा : खेल और सांस्कृतिक स्पर्धा में बालिकाओं को कानपुर मण्डल में टापर स्थान पर पहुँचाने के लिए अपनी पूरी निष्ठा से बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए समर्पित एस एस वी एम कालेज झींझक की प्रधानाचार्य अर्चना को जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह विधायक प्रतिभा शुक्ला, एस पी केशव कुमार चौधरी,जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने हिन्दी भवन में शिक्षक दिवस पर अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया !
इस अवसर पर बीएसए सुनील दत्त, जी.जी. आई.सी प्रधानाचार्य रती वर्मा आदि उपस्थित थेे प्रधानाचार्य अर्चना ने अपने विद्यालय की छात्राओं को युवा कल्याण विभाग में पर्यावरण पर एकांकी के साथ प्रतिभाग कराया जो जनपद और कानपुर मण्डल में टाप के साथ लखनऊ तक अपना स्थान बनाने में सफल रही थी उक्त विद्यालय की छात्रा प्रान्जली और संगम पाल ने खेल स्पर्धा में राज्य स्तर पर परचम फहराया था यूपी बोर्ड परीक्षा में हर्ष राठौर और राज वर्धन सिंह सुधा देवी ने जनपदीय टाप टेन सूची में स्थान पाकर विद्यालय को गौरवान्वित कर चुके हैं सुधा देवी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाथ द्वारा चेक से धनराशि देकर पुरस्कृत किया था.
देव समाज विद्यालय अकबरपुर द्वारा आयोजित एकल तथा समूह गायन की बहु विद्यालयी स्पर्धा में अनेक नामी विद्यालयों को पछाड़ते हुए उक्त विद्यालय की छात्राओं ने बहु विद्यालयी स्पर्धा में प्रथम स्थान पाया था अर्चना को इन्ही उतकृष्ट कार्यों के लिए बिहार की उपमुख्यमंत्री रेनू देवी,उप्र की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी,राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्त, सहित कई जिलाधिकारियों से सम्मानित हो चुकी हैं वह बच्चों में नेतृत्व क्षमता संवर्धन के लिए मतदाता, मिशन शक्ति, जल, पर्यावरण, वन्यजीव, नशामुक्ति, संविधान दिवस, आत्मरक्षा,कोरोना जागरूकता सहित अनेक राष्ट्र भक्ति के कार्यक्रम आयोजित करती रहती हैं.