कानपुर
गजब का उत्साह, सत्तर साल के बेटे की गोद में वोट डालने पहुंची 115 वर्षीय मां
घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में बुजुर्गों ने पहले मतदान बाद में दूसरा काम का संदेश देते हुए 92 वर्षीय राधेश्याम और 85 वर्षीय रामऔतार समेत कई बुजुर्गों ने बूथों पर पहुंचकर सुबह मतदान करके लोकतंत्र की मजबूती में भागीदारी निभाई।

कानपुर,अमन यात्रा । घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव के तहत मंगलवार को मतदान में बुजुर्गों का उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही बुजुर्ग मतदान केंद्रों में बेटे-बेटियों और नातियों की मदद से पहुंचकर पहले मतदान बाद में दूसरा काम का संदेश दिया। वहीं दिव्यांगों में भी वोट डालने का खासा उत्साह रहा, व्हील चेयर और बैसाखी के सहारे वे मतदान के लिए बूथों पर पहुंचे।