रनियां। औद्योगिक क्षेत्र रनिया के खानपुर खरंजा रोड स्थित आरपी पाली प्लास्ट फैक्ट्री में शनिवार को आग लगने से अकबरपुर रनिया विधानसभा के गजनेर के जारिहा गांव के रहने वाले अजीत (15 वर्ष) पुत्र राम शंकर तथा इसी गांव के रहने वाले विशाल पुत्र मथुरा गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिनकी उपचार के दौरान लखनऊ के केजीएमसी अस्पताल में मौत हो गई थी। रविवार को फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से मृतकों के परिजनों को सहायता राशि की चेक सदर विधायक/ राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला के हाथों से सौंपी गई, साथ में पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी भी मौजूद रहे।
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। इस दौरान सदर एसडीम अवनीश कुमार सिंह, सीओ सदर तनु उपाध्याय, तहसीलदार पवन कुमार, नायब तहसीलदार प्रियांक सिंह, इंस्पेक्टर गजनेर प्रवीण कुमार यादव, चौकी प्रभारी पामां भागमल, चेयरमैन प्रतिनिधि रनियां रामकिशोर दिवाकर, समाजसेवी विष्णु कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।
राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने डीएम कानपुर देहात को एक पत्र लिखकर आग से हताहत हुए लोगों की क्षतिपूर्ति के भुगतान की बात कही है। उन्होंने पत्र में लिखा कि फैक्ट्री मालिक अजय अग्रवाल की कर्मचारियों के प्रति असंवेदनशीलता साफ नजर आई, जब मजदूर इस आपदा की घड़ी में थे। वह उनके बीच नहीं पहुंचे और न ही कोई दवा व इलाज में मदद की। उन्होंने पत्र में लिखा कि यह उनकी विधानसभा में रनिया व जैनपुर में दो बड़े औद्योगिक क्षेत्र हैं, जहां सैकड़ों की तादाद में छोटे व बड़े उद्योग संचालित हैं, लेकिन कई उद्योग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। इसमें आरपी पॉली प्लास्ट फैक्ट्री भी शामिल है। इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए, साथ ही प्रत्येक घायल को कर्मचारी मुआवजा अधिनियम के अंतर्गत मुआवजा दिलाया जाए।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.