गहना की प्रवक्ता ने जारी किया बयान- मॉडल ने पैसे के लिए फंसाया, नहीं हुआ गैंगरेप
एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ की प्रवक्ता ने उन पर लगे गैंगरेप करवाने के आरोप को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाली मॉडल्स ने अपनी मर्जी से गहना के साथ शूट करवाया और इसकी फीस भी ली. उन्होंने ये भी सवाल उठाया कि अगर गैंगरेप लॉकडाउन के दौरान हुआ, तो उस वक्त शिकायत क्यों नहीं करवाई.

गहना के खिलाफ 8 मॉडल्स
फ्लिन ने आगे कहा,”ये आरोप और केस फर्जी है. इन मॉडल्स के पास जब लॉकडाउन के दौरान काम नहीं था, तब गहना वशिष्ठ प्रोडक्शन हाउस के साथ शूटिंग की और फीस लेकर चली गईं. अब रेप का आरोप लगा रही हैं और खुद को बचाने के लिए कानून का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. दो मॉडल्स ने गहना से 30 लाख रुपये की मांग की थी और उनके खिलाफ केस कर दिया. ऐसी आठ मॉडल्स हैं जो अचानक से गहना के खिलाफ खड़ी हो गईं. जब शूट किया और फीस लिया तब कोई प्रॉब्लम नहीं थी.”
यहां देखिए गहना वशिष्ठ का वीडियो-
ये है पूरा मामला
बता दें कि गहना वशिष्ठ को 6 फरवरी को मुंबई क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया था. आरोप है कि गहना न्यूकमर्स और स्ट्रगलर को अच्छा रोल दिलाने का झांसा देकर उन्हें पॉर्न वीडियो में काम करने को कहती थी और फिर उस वीडियो को दो अलग-अलग वेबसाइट्स पर अपलोड कर लाखों रुपए कमाती थी. वहीं क्राइम ब्रांच की प्रोपेर्टी सेल ने बैंक को लेटर लिखकर गिरफ्तार आरोपी उमेश कामत और मॉडल एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के बैंक अकाउंट के ट्रांसक्शन्स की डिटेल्स मांगी थी.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.