जालौनउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

गांधी जयंती पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती पर जालौन के राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 9 स्थित मलिन बस्ती में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

जालौन: राष्ट्रीय पर्व गांधी जयंती पर जालौन के राजेंद्र नगर वार्ड नंबर 9 स्थित मलिन बस्ती में एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने किया।

शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजन: यह शिविर राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 100 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। जिलाधिकारी ने शिविर में आए लोगों से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने लोगों को स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम और संतुलित आहार लेने के लिए प्रेरित किया।

लोगों की समस्याओं पर ध्यान: जिलाधिकारी ने लोगों की शिक्षा, रोजगार और अन्य समस्याओं पर भी ध्यान दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इन लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलाएं। उन्होंने एक बुजुर्ग महिला के आंखों के ऑपरेशन का आश्वासन दिया और एक छात्रा नंदनी की पढ़ाई के लिए भी मदद का वादा किया।

विभिन्न स्वास्थ्य जांचें: शिविर में मानसिक स्वास्थ्य, टीकाकरण, शुगर आदि की जांच की गई। दिनेश सिंह, अर्बन कॉर्डिनेटर संजीव चंदेरिया, डॉ विष्णु गोपाल, गोपाल, डॉ अरिसूदन, एलटी हिमांशु सहित चिकित्सकों की एक टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया।

अन्य उपस्थित: इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट अजीत जैसवाल, सीएमओ एनडी शर्मा, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी वीरेंद्र सिंह, ई ओ पालिका राम अचल कुरील, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि विजय चौधरी भी मौजूद रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button