गोल्ड में गिरावट लेकिन चांदी की चमक बढ़ी, जानिए आज कहां पहुंचीं कीमतें
गोल्ड और सिल्वर पर इंटरनेशनल मार्केट का प्रेशर बढ़ गया है.इसलिए घरेलू मार्केट में इनके दाम में गिरावट दिख रही है.

दरअसल अमेरिका में सरकार की कोशिश से अर्थव्यवस्था में रफ्तार की संभावना दिख रही है. इससे आने वाले दिनों में गोल्ड के दाम बढ़ सकते हैं क्योंकि निवेशक महंगाई की हेजिंग के लिए इसमें निवेश बढ़ा सकते हैं. फिलहाल कीमतें नीचे की ओर हों. बहरहाल, गुरुवार को एमसीएक्स में गोल्ड के दाम 0.16 फीसदी यानी 74 रुपये घट कर 46,448 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए वहीं सिल्वर फ्यूचर 0.65 फीसदी चढ़ यानी 452 रुपये चढ़ कर 69,995 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गए.
इसके पिछले सेशन में गोल्ड में एक फीसदी की गिरावट आई और सिल्वर में 0.33 फीसदी की गिरावट आई. अगस्त में गोल्ड 56,200 रुपये दस ग्राम पर चला गया था. उसके बाद यह 9000 रुपये टूट गया था. ग्लोबल मार्केट में गोल्ड लगातार गिर रहा है. गुरुवार को इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड 0.3 फीसदी गिर कर 1820.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. एमसीएक्स गोल्ड में 46,220 रुपये पर सपोर्ट दिख रहा है और 48,060 पर रजिस्टेंस. भारत में गोल्ड ईटीएफ में जनवरी में बढ़ोतरी दिखी थी.
गोल्ड ईटीएफ की होल्डिंग गिरी
गुरुवार को शुरुआती दौर में दिल्ली मार्केट में गोल्ड गिर कर 46,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं चांदी में बढ़त दिखी और 70,510 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया. इस बीच, दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड ईटीएफ एसपीडीआर की होल्डिंग 0.4 फीसदी घट कर 1110.44 टन पर पहुंच गई. वहीं सिल्वर की कीमत बढ़ कर 27.73 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई है.
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.