कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज
गौतस्करी की घटना को अंजाम देने वाले सात आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
गजनेर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए शनिवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर सात आरोपियों को 66 राशि गौवंशों को क्रूरतापूर्वक मारते पीटते ले जाते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा है।
ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। गजनेर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण की दिशा में सफलता हासिल करते हुए शनिवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर सात आरोपियों को 66 राशि गौवंशों को क्रूरतापूर्वक मारते पीटते ले जाते हुए गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा है।
अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर आलोक सिंह के कुशल मार्गदर्शन में जनपद कानपुर देहात में गौ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना गजनेर पुलिस ने शनिवार को मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर राजस्थान के कोटा जिले के रामपुर थानांतर्गत केवल नगर निवासी खेता पुत्र स्वर्गीय सीताराम,राजस्थान के कलम का कुआं निवासी शंकर पुत्र मानसिंह,नाहर सिंह पुत्र स्वर्गीय केशा,महेंद्र पुत्र स्वर्गीय मांगीलाल, गोलू पुत्र स्वर्गीय गोपचंद्र,राजेंद्र पुत्र स्वर्गीय मांगीलाल तथा शेर सिंह पुत्र मानसिंह को 66 राशि गौवंशों को क्रूरतापूर्वक मारते पीटते ले जाते हुए थाना क्षेत्र के बिलसराया से धर दबोचा।
आरोपियों के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया है।थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय भेजा गया है।